क्रैशर को लेकर धर्मपुर के गांववासियों ने किया विरोध, डीसी को बताई समस्या

क्रैशर को लेकर धर्मपुर के गांववासियों ने किया विरोध, डीसी को बताई समस्या

पूरे नियम अनुसार ही क्रेशर लगाने का काम आरम्भ किया : डिम्पल ठाकुर

पूर्व प्रधान पर गलत NOC जारी करने के लगाए आरोप

ऊना/सुशील पंडित : जिला ऊना के विधानसभा क्षेत्र के अधीन आते गांव धर्मपुर में आज एक बार फिरसे  गांववासियों ने इकठ्ठा होकर अपनी बात उपायुक्त ऊना राघव शर्मा के सामने रखी, उंन्होने कहा कि क्रेशर लगने से फसलों को नुकसान पहुँचे गा ओर कई प्रकार की ओर दिक्कतों का सामना भी गांववासियों को करना पड़े गा। उपायुक्त ऊना के साथ वहा खनन विभाग, वन विभाग और प्रदूषण विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।

वही क्रेशर लगा रहे दोनो पार्टियों के मालिक भी मौके पर मौजूद रहे । उंन्होने मीडिया से बात करते हुए कहा कि नियमों के अनुसार ही ये कार्य आरंभ किया गया है और हमारे पास हर विभाग व पंचायत की एन ओ सी भी उपलब्ध है पता नही क्यों कुछ लोगो के निजी स्वार्थ के कारण हमारा उधोग विरोध की बलि चढ़ रहा है उंन्होने कहा कि पूरे नियमों के अनुसार ही यहां क्रेशर लगाने का काम शुरू किया गया है।

वही आप को बता दे कि क्रेशर के खिलाफ गांववासियों ने पहले भी विरोध किया था और अपनी शिकायत उपायुक्त ऊना व एन जी टी विभाग के पास दर्ज करवाई थी, उसी को मद्देनजर रखते आज विभागीय टीम मौके पर मौका देखने पहुँची थी। गाँव वासियों ने अपनी बात उपायुक्त ऊना राघव शर्मा के आगे रखी, कुछ पहलुओं के देखते हुए उपायुक्त ऊना ने एस डी एम हरोली विशाल ठाकुर को जांच कर के सभी पहलुओं के ध्यान में रखते हुए इस सारे मामले की रिपोर्ट एक महीने के अंदर देने के आदेश दिए ओर साथ मे जब तक क्रेशर लगाने की क्लियरर्न्स न मिल जाये तब तक क्रेशर के काम पर रोक लगा दी। हालांकि गांव वासियों द्वारा बार बार मांग की जा रही थी की इस क्रेशर को यहां लगाने की मंजूरी न मिले। लेकिन उपायुक्त ने उनको समझाने का प्रयास किया की ये अधिकार मेरे कार्य क्षेत्र में नही है जो भी मुझे स्थानीय एस डी एम ओर अन्य विभाग के अधिकारियों के माध्यम से रिपोर्ट आये गी, उस को में एक महीने के अंदर एन जी टी को सोपू गा ओर जो भी निर्णय होगा, उसे एन जे टी विभाग ही लेगा ।और वही आदेश जारी किए जाएंगे। और उन देशों की पालना पूरी तरह से की जाएगी।

वही जहा क्रेशर का निर्माण ही रहा है उस जगह के मालिकों ने कहा कि ये जगह काफी समय से उजाड़ पड़ी थी और इस जगह का लाभ आस पास के लोग लेते थे आज तक हमें इस जगह से कोई आमदनी नही होती थी। इस लिए हमने ये जगह क्रेशर मालिको को लीज पर दे दी, अब आस पास के लोगो को परेशानी हो रही है कि उनके हाथ से ये जगह जा रही है जिस कारण कुछ लोग अपने निजी स्वार्थ के लिए गांव के भोले भाले लोगो को बहलाफुसला कर अपनी रोटियां सेकन्ना चाहते है जो हम हनोने नही देगे। जगह मालिको ने जिला प्रशासन से इंसाफ की गोहर लगाई है और उन से निवेदन किया है कि हमारी जगह जिनको हमने क्रेशर लगाने के लिए दी है उनको परेशान न किया जाए। और उन्हें अपना व्यपार करने दिया जाए।