बददी बाजार में  नालियों पर दुकानदारों का  कब्जा

बददी बाजार में  नालियों पर दुकानदारों का  कब्जा

रैंप बनाकर कर दी हैं बंद, सफाई करें तो करें कैसे

न जेसीबी से साफ कर सकते हैं न ही मजदूर साफ कर सकता है

जब जेसीबी नाली के उपर बने रैंप तोडने आई तो रोक दिया दुकानदारों ने

बददी/सचिन बैंसल: नगर परिषद बददी के तहत साईं रोड बददी पर दुकानों में घुसे बरसाती पानी के बाद नालियां खोलने को लेकर नगर परिषद बददी के अधिकारी व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे।  जैसे ही जेसीबी के साथ वह नालियां खोने लगे तो वहां पर भाजपा से जुडे व्यापारियों ने उनको रोक दिया। बददी साईं रोड पर भाजपा से जुडे आधा दर्जन दुकानदारों ने अपने आगे बने नाले पर पक्के लेंटर डालकर कब्जा किया हुआ है और उसमें कई सालों से सफाई नहीं हुई । ना ही सफाई कर्मचारी उसमें जा सकता था । आज नगर परिषद बददी के कार्यकारी अधिकारी ललित कुमार जेसीबी लेकर वहां पहुंचे और जैसे ही उन्होंने भाजपा के नेताओं की दुकान के आगे बने रैंपों को जेसीबी से तोडऩा शुरू किया तो उन्होंने अनावश्यक राजनीतिक दबाव बनाकर उसको रोक दिया।  गौरतलब है कि यह नाला काफी लंबे समय से कवर कर दिया गया है ।
ट्रैक्टर और जेसीबी से सफाई करना तो दूर कोई कर्मचारी इस नाले को साफ नहीं कर सकता क्योंकि नाले में अंदर जाने क्यों कोई जगह ही नहीं है। इस नाले में उफान से दूसरी साईड के एक दर्जन दुकानदारों की दुकानों में डीआईसी व सब्जी मंडी के ओर से आई पानी घुस गया। जैसे ही नाले में गंदगी फंसी और पानी ने बैक मार दिया तो सारा पानी इन दुकानों के सामने वाली मार्केट की दुकानों में घुस कर उनका लाखों रुपए का नुकसान हो गया।  मौके पर उपस्थित मान सिंह व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने बताया कि प्रशासन आज बंद पडे नाले के रैंप को तोडऩा चाहता है लेकिन इन दुकानदारों ने राजनीति की दवा बनाकर नाले को तोडऩे से मना कर दिया । कहने को तो यह दुकानदार यह दम भरते हैं कि नगर पालिका सफाई नहीं करती लेकिन जब सफाई करनी आई तो नाले के उपर बने रैंप को तोडऩे से मना कर दिया और उसके आगे से ही नई नाली बनाने पर दबाव बनाने लगे ।
अगर आज भी श्रीकंात शर्मा की दुकान से लेकर जूस बार कपड़े की दुकान, हलवाई की दुकान, मोबाइल की दुकान के आगे नाले को तोड़ा जाता तो पानी के बैक आने की संभावना बिल्कुल नहीं बचेगी। वहीं अधिकारी ललित कुमार ने बताया कि जितनी भी नालियां खुली थी जो कवर नहीं की थी उनको साफ कर दिया गया है जहां-जहां नालियां पूरी तरह कवर कर ली गई हैं उनको भी नोटिस व हिदायत दी जाएगी कि नाली को उपर से कवर मत करो हमें सफाई की दिक्कत आती है। उन्होने कहा कि जहां जहां नालियां खुली थी उसको साफ कर दिया गया।