सतपाल सत्ती 1.27 करोड़ रुपए के स्वीकृति पत्र करेंगे वितरित

ऊना/सुशील पंडित: छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती 5 दिन के ऊना विस क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे। यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि सतपाल सत्ती 21 मई को प्राथ 10.30 बजे बचत भवन में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 69 लाभार्थियों को 1.27 करोड़ रुपए के स्वीकृति पत्र वितरित करेंगे। 22 मई को सत्ती ग्राम पंचायत के बडैहर में चीलावांला मोहल्ला में सांय 5 बजे 65 लाख रुपए से बनी सिंचाई परियोजना का लोकार्पण करेंगे।

उन्होंने कहा कि 23 मई को छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष ग्राम पंचायत मलाहत के अंतर्गत भड़ोलियां खुर्द के लबाणा मोहल्ला में सांय 5 बजे 62 लाख रुपए की धनराशि से निर्मित सिंचाई परियोजना का लोकार्पण करेंगे। 24 मई को वह सांय 5 बजे ग्राम पंचायत मजारा में 50 लाख रुपए से तालाब के सौंदर्यीकरण परियोजना का भूमि पूजन करेंगे। प्रवक्ता ने कहा कि 25 मई को ग्राम पंचायत रायपुर सहोड़ां में प्रातः 10.30 बजे 58 लाख व 56 लाख रुपए की लागत से बनी दो पेयजल परियोजनाओं का लोकापर्ण करेंगे। सांय 5 बजे सतपाल सिंह सत्ती ग्राम पंचायत लमलैहड़ा में सामुदायिक भवन जनता को समर्पित करेंगे।