पंजाबः विजिलेंस ने फिर भेजा पूर्व CM चरणजीत चन्नी को नोटिस, पढ़े कॉपी

पंजाबः विजिलेंस ने फिर भेजा पूर्व CM चरणजीत चन्नी को नोटिस, पढ़े कॉपी

चंडीगढ़ : पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। विजिलेंस ब्यूरो ने आय से अधिक संपत्ति मामले में उन्हें इससे पहले बुधवार को पूछताछ के लिए तलब किया था। लेकिन वह पेश नहीं हुए थे। जिसके बाद अब विजिलेंस ने दोबारा 14 अप्रैल को 10 बजे पेश होने के लिए नोटिस जारी किया है। गौर हो कि इससे पहले चन्नी को पेश होने के लिए बुधवार को और इससे पहले नोटिस जारी हो चुके हैं। लेकिन उन्होंने व्यस्तता जाहिर करते हुए 20 अप्रैल तक पेशी से छूट मांगी थी। अब विजिलेंस ने एक और नोटिस जारी करते हुए लिखा है कि उन्हें 14 अप्रैल को अपना पक्ष रखने के लिए पेश होना होगा।

दरअसल, पिछले महीने जब विजिलेंस ब्यूरो को पता चला था कि चन्नी विदेश जाने की योजना बना रहे हैं, तो 7 मार्च को उनके खिलाफ एक लुकआउट सर्कुलर जारी किया था। इसकी सूचना मिलने के बाद चन्नी ने एक वीडियो जारी किया। जिसमें कहा कि उन्होंने अमेरिका जाने के अपने कार्यक्रम को रद्द कर दिया है। विजिलेंस ब्यूरो पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी, उनके भाइयों और परिवार के सदस्यों की संपत्ति की जांच कर रहा था। दरअसल, कुछ ठेकेदारों को पूर्व सीएम द्वारा अनुचित लाभ दिए जाने के बारे में विजिलेंस ब्यूरो को इनपुट मिले थे।