Jalandhar : Swami Mohan Dass school के 3 मासूम स्टूडेंट्स की स्कूल में एंट्री बैन का मामला

Jalandhar : Swami Mohan Dass school के 3 मासूम स्टूडेंट्स की स्कूल में एंट्री बैन का मामला

आखिरकार DEO को आर्डर करना ही पड़ा, स्कूल बच्चों को प्रवेश देने पर हुआ बाध्य

DEO ने की मामला दबाने की कोशिश पर मीडिया के सामने हुए विफल

जालंधर (वरुण): बच्चों को स्कूल कैंपस में दाखिल न होने देने पर मकसूदा एरिया में स्थित स्वामी मोहन दास पब्लिक स्कूल को आखिरकार डीइओ ऑफिस द्वारा बच्चों को स्कूल में वापिस लेने के आर्डर जारी किए हैं, हालांकि डीइओ ऑफिस के नोटिस के बाद स्कूल ने क्या जवाब दिया या नहीं दिया।

यह DEO ने मीडिया को नहीं बताया, डीइओ एलिमेंटरी जरनेल सिंह ने मीडिया से कहा कि स्कूल पर कोई एक्शन नहीं लिया गया। सूत्रों के अनुसार जिला प्रशासन इस मामले को पूरी तरह से दबाने की फिराक में था, जिसका प्रमाण DEO की बातचीत से आखिर तक लगा।

 बता दें कि मकसूदां में स्थित स्वामी मोहन दास मॉडल स्कूल में पढ़ने वाले 2 गर्ल स्टूडेंट सहित एक ब्वाय मासूम स्टूडेंट को नए सैशन में स्कूल कैंपस में गैर कानूनी तौर से प्रवेश करने से रोकने का मामला काफी गरमाने के बाद डीइओ एलिमेंटरी ने स्वामी मोहन दास स्कूल को नोटिस भेजकर बुधवार तक जवाब मांगा था । फिलहाल इस मामले में स्कूल प्रशासन की ओर से कोई पक्ष नहीं मिला है।