जालंधरः गोपाल नगर गोलीकांड का मुख्य आरोपी काबू, ये हथियार हुए बरामद

पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर लिया 3 दिन का रिमांड

जालंधरः गोपाल नगर गोलीकांड का मुख्य आरोपी काबू, ये हथियार हुए बरामद
जालंधरः गोपाल नगर गोलीकांड का मुख्य आरोपी काबू, ये हथियार हुए बरामद

जालंधर, (वरूण/हर्ष): महानगर के गोपाल नगर में अकाली नेता सुभाष सोंधी के बेटे पर हुए हमले के मुख्य आऱोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तीन-चार दिन पहले ही शूटर पिंपू को शिरडी से गिरफ्तार किया गया था। जिसे आज पुलिस जालंधर लेकर आई और उसे कोर्ट में पेश किया। पुलिस ने आरोपी से दो पिस्तौल और कारतूस बरामद किए है।  

कोर्ट से आरोपी की 3 दिन का मिला रिमांड

डीसीपी जसकिरणजीत सिंह तेजा ने बताया कि पिंपू को जालंधर में लाने के बाद आज पुनीत सोनी पुत्र बलराज सोनी निवासी बाबू लाभ सिंह नगर को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। उन्होंने कहा कि पिंपू से गहनता के साथ पूछताछ की जाएगी औऱ पता लगाया जाएगा कि यह और कौन-कौन सी वारदातों में शामिल रहा है। यहां से भागने के दौरान यह कहां-कहां जाकर छिपा और इसे शरण किन-किन लोगों ने दी थी। डीसीपी तेजा ने बताया कि गोपालनगर में जो हिमांशु सौंधी के साथ लड़ाई हुई थी वह पिंपू ने ही की थी। इसी ने हिमांशु पर गोलियां चलाई थीं। 

गैंग के 6 लोग पहले ही पुलिस की गिरफ्त मेंः डीसीपी 

डीसीपी ने कहा कि पंचम नूर उर्फ पंचम गैंग बी कैटागरी की गैंग है। इसके छह सदस्यों को पुलिस पहले ही पकड़ चुकी है अब सिर्फ पिंपू की गिरफ्तारी शेष रह गई थी। पुलिस ने उसे भी दबोच लिया है। डीसीपी ने बताया पिंपू के कब्जे से दो पिस्तौल और जिंदा कारतूस के कार्ट्रेज मिले हैं। 

महाराष्ट्र पुलिस ने पिंपू को किया था काबू 

पंजाब के जालंधर जिले के शूटर पुनीत सोनी उर्फ पिंपू को महाराष्ट्र पुलिस ने काबू किया था। गोपालनगर में अकाली नेता सुभाष सौंधी के बेटे हिमांशु सौंधी पर गोलियां दागने के बाद धर्मशाला के मैक्लोडगंज और वहां से भाग कर महाराष्ट्र के शिरडी में पहुंचा पंचम गैंग का शूटर पिंपू एक होटल में छिपा था। होटल स्टाफ ने ही संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए पुलिस को सूचना देकर पकड़ा दिया था। 

वारदात के बाद से भागा हुआ था पुनीत

पिंपू को शिरडी से पुलिस ने पकड़ कर जब पूछताछ की तो उन्हें पता चला कि यह एक गैंगस्टर है औऱ वारदात करने के बाद भागा हुआ है। महाराष्ट्र पुलिस ने तुरंत इसकी सूचना जालंधर पुलिस को दी थी। जालंधर के पुलिस कमिश्नर ने तुरंत एक पुलिस पार्टी पिंपू को जालंधर लाने के लिए शिरडी रवाना की थी। 

शिरडी के होटल में ऐसे हुई पिंपू की पहचान

शिरडी में पिंपू जिस होटल में ठहरा हुआ था, उसकी उसने 10 दिन की इकट्ठी बुकिंग करवा रखी थी। 10 दिन पूरे होने पर होटल वालों ने पिंपू को कमरा खाली करने से लिए कहा। इस पर पिंपू ने कहा कि उसकी बुकिंग आगे बढ़ा दें। होटल वालों ने पिंपू से पैसे मांगे तो पैसों के लिए वह इधर-उधर फोन घुमाने लगा। फोन पर पिंपू जो बातें कर रहा था, उससे होटल के स्टाफ को शक हो गया कि पिंपू कोई आम पर्यटक नहीं, बल्कि क्रिमिनल है। इसके बाद चुपके से स्टाफ ने शिरडी पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पिंपू को होटल में ही धर दबोचा।

14 अप्रैल रात को की थी गोपाल नगर में फायरिंग

गैंगस्टर पंचम और उसके साथियों ने 14 अप्रैल की रात करीब पौने 10 बजे गोपाल नगर में अकाली नेता सुभाष सौंधी के बेटे हिमांशु सौंधी पर हमला किया था। पंचम और उसके साथी पिंपू ने हिमांशु पर गोलियां भी चलाई थीं। इस गोलीबारी में हिमांशु तो बाल-बाल बच गया, लेकिन गोपाल नगर में ही ससुराल से अपने घर टोबरी मोहल्ला परिवार के साथ स्कूटर पर जा रहे हरमेल सिंह उर्फ देवगन नामक व्यक्ति की टांग में गोली जा लगी थी। यह सारा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया था। गैंगस्टर अकाली नेता के बेटे हिमांशु पर गोलियां चलाने के बाद एक कार में सवार होकर वहां से भाग निकले थे। पुलिस ने सीसीटीवी की फुटेज को अपने कब्जे में लेकर सभी की तलाश शुरू कर दी थी।