पंजाबः दो पक्षों में पैसों के लेकर हुआ विवाद, जमकर चले लात घूंसे, देखें वीडियो

पंजाबः दो पक्षों में पैसों के लेकर हुआ विवाद, जमकर चले लात घूंसे, देखें वीडियो

अमृतसरः इंड्रस्टी एरिया में भगवती मिठाई की फैक्ट्री के मालिक और रिषभ नामक व्यक्ति में हाथापाई का मामला सामने आया है। इस दौरान दोनों के बीच जमकर लात-घूंसे चले। जिसमें दोनों पक्षों को काफी चोटे आई है। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित बर्तनों की दुकान के मालिक रिषभ अग्रवाल ने बताया कि लारेंस रोड पर बर्फी नामक नई दुकान खुली है।

उसने बताया कि वह 3 महीने से उन्हें सामान दे रहा है। अब उन्होंने एक माह पहले दुकान का महूर्त किया है। जिसके बाद उन्होंने मेरा फोन उठाना बंद कर दिया। जिसके बाद इनकी दुकान पर कई बार गया, लेकिन उन्होंने उससे सही ढंग से बात नहीं की। पीड़ित ने बताया कि उसने उक्त दुकान मालिक से 2 लाख रुपए लेने है। जिसके बाद आज खुद उन्होंने फोन कर उसे बुलाया और कहा कि अपना 3 महीने के हिसाब वेरीफाई करवाओ।

पीड़ित ने कहा जब मैने सामान वैरीफाई करवा दिया और उसके बाद उनसे पैसे मांगे तो उन्होंने देने से मना कर दिया। पीड़ित का आरोप है कि दुकान में पराग जैन, अकुंश जैन ने रोड से हाथापाई की। इस दौरान उन्होंने उसके मुंह पर जूते आदि सामान उठाकर मारा। इस दौरान उसके कई गंभीर चोटे आई है। इस घटना की सूचना पीड़ित ने पुलिस को दे दी है। जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी पराग मदान और अकुंश मदान को थाने ले गई। 

वहीं पुलिस चौकी बल कलां के एएसआई जुगल किशोर ने बताया कि इंड्रस्टी एरिया में भगवती मिठाई की फैक्ट्री है, जोकि पराग जैन के नाम है। पीड़ित ने उनसे मशीन और हलवाई के इस्तेमाल किए जाने वाले बर्तनों के सामान के पैसे लेने थे। जिसको लेकर दोनों में हाथापाई हुई है। इस दौरान दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। एएसआई ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद बनती कार्रवाई की जाएंगी।