पंजाबः अमृतपाल सिंह के समर्थक के खिलाफ सरकार की बड़ी कार्रवाई

पंजाबः अमृतपाल सिंह के समर्थक के खिलाफ सरकार की बड़ी कार्रवाई

अमृतसर: खालिस्तान समर्थक संगठन 'वारिस पंजाब दे' के जत्थेदार अमृतपाल सिंह पर जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। राज्य की पुलिस ने अमृतपाल के दो बॉडीगार्ड्स के शस्त्र लाइसेंस रद्द कर दिए हैं। ये लाइसेंस जम्मू-कश्मीर से ही जारी किए गए थे। जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ और रामबन के डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि अमृतपाल सिंह के दो बॉडीगार्ड्स के जारी हथियारों के लाइसेंस को रद्द कर करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

इनमें 19 सिख रेजिमेंट से रिटायर्ड सैनिक वरिंदर सिंह और 23 बख्तरबंद पंजाब से रिटायर्ड सैनिक तलविंदर सिंह का नाम शामिल है। वरिंदर सिंह को पंजाब पुलिस गिरफ्तार भी कर चुकी है।बता दें कि अजनाला कांड के बाद पुलिस एक्शन में दिखाई दे रही हैं। अजनाला में हुई हिंसा दौरान अमृतपाल सिंह के साथियों के हथियारों को लेकर जांच जारी है। 

बीते दिन खालिस्तान समर्थक भावनाओं को बढ़ावा देने वाले कम से कम 6 यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक कर दिया गया था। इसके लिए केंद्र सरकार ने अनुरोध किया था। इस बात की जानकारी अधिकारियों ने शुक्रवार (10 मार्च) को दी। सूचना एवं प्रसारण सचिव अपूर्व चंद्रा ने बताया कि विदेशों से संचालित किए जा रहे 6 से 8 यूट्यूब चैनल पिछले 10 दिनों में ‘ब्लॉक’ किए गए हैं।