पंजाबः कैबिनेंट मंत्री कटारूचक मामले में केशव ने DIG बार्डर रेंज के अधिकारी को लिखी चिट्ठी 

पंजाबः कैबिनेंट मंत्री कटारूचक मामले में केशव ने DIG बार्डर रेंज के अधिकारी को लिखी चिट्ठी 

अमृतसरः पंजाब के कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारुचक के अश्लील वीडियो का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा। इस मामले को लेकर आज कांग्रेस विधायक सुखपाल खैहरा ने सीएम भगवंत मान पर आरोप लगाए थे कि सीएम मान कैबिनेट मंत्री को बचाने में लगे हुए है, जबकि कैबिनेट मंत्री की फॉरेसिंस जांच में सही साबित हो गई है। वहीं अब पीड़ित केशव ने डीआईजी बार्डर रेंज के अधिकारी नीरज को चिट्ठी लिखी है। जिसमें केशव ने अपनी जान को खतरा बताया। जिसके कारण केशव ने डीआईजी रेंज के नीरज से चिट्ठी में दिल्ली में एसआईटी या आनलाइन उपस्थित होने के विकल्प का अनुरोध किया है।

केशव ने चिट्ठी में आगे लिखा है कि अभियुक्त और उसके साथियों के प्रभाव के कारण पंजाब और अन्य क्षेत्रों में भी मेरी जान को गंभीर खतरा है। इसलिए केशव ने विशेष जांच दल से अनुरोध करते हुए कहा है कि संलग्न ब्यान को कैबिनेट मंत्री कटारूचक के खिलाफ मेरी शिकायत को ब्यान के रूप में माने। पीड़ित ने आगे लिखा है कि यदि एसआईटी मेरे साथ कोई बातचीत करना चाहती है तो इसके लिए उसे वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से एसआईटी के समक्ष उपस्थित होने की अनुमति दी जाए। केशव ने आगे लिखा है कि बड़ी मुश्किल से मैं पंजाब से बाहर निकला हूं।

पीड़ित ने कहा कि कैबिनेट मंत्री और उसके साथियों से उसकी जान को खतरा है। जैसे ही अगर वह पंजाब में प्रवेश  करेगा तो उनके द्वारा उसे खत्म कर दिया जाएगा। पीड़ित का आरोप है कि पंजाब पुलिस पर भी कैबिनेट मंत्री का काफी प्रभाव है। इस दौरान पीड़ित ने अपनी और परिवार की सुरक्षा प्रदान करने की अपील की है। केशव ने डीआईजी रेंज के अधिकारी से अपील की हैकि कैबिनेट मंत्री और उसके साथी उसे झूठे मामले में फंसा देंगे। इसलिए उसने अपील कि है कि कैबिनेट मंत्री के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करे।