पंजाबः यूनिवर्सिटी के बाहर दीवारों पर लिखे मिले खालिस्तानी नारे, देखें वीडियो

पंजाबः यूनिवर्सिटी के बाहर दीवारों पर लिखे मिले खालिस्तानी नारे, देखें वीडियो

अमृतसरः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आज अमृतसर दौरे के पर है। वहीं जी 20 सम्मेलन से कुछ दिन पहले एसएफजे की गतिविधियां तेज हो गई हैं। गुरपतवंत पन्नू के गुर्गों द्वारा गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के बाहर खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखे गए हैं। यह नारे लगवाने वाले आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के गुरपतवंत सिंह पन्नू ने इसका वीडियो भी वायरल कर दिया है। हालांकि यह नारे बैनर पर लगाए गए थे, जिसे बाद में उतार दिया गया।

आतंकी पन्नू ने अपनी वीडियो में कहा है कि बैनर पर लिखे गए खालिस्तान समर्थन में नारे गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के बाहर लगाए गए। बता दें कि आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अमृतसर आई हुई हैं। वहीं कुछ ही दिनों में जी 20 सम्मेलन भी होने वाला है।

वहीं दूसरी तरफ इन बैनरों पर G20 का खालिस्तान में वैल्कम लिखा गया है। इसके साथ ही लिखा गया है कि खालिस्तान भारत का हिस्सा नहीं है। आतंकी पन्नू ने अपनी वीडियो में श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह को भी नसीहत दी है। उसका कहना है कि जो सिख पार्लियामेंट टूटने की बात कर रहे हैं, वे बादल परिवार की पार्लियामेंट है। सिख आज भी गुलाम हैं और यह आजादी हथियार उठाने के बाद मिलेगी।