पंजाबः चुनाव ड्यूटी पर गए फौजी की हुई मौत, देखें वीडियो

पंजाबः चुनाव ड्यूटी पर गए फौजी की हुई मौत, देखें वीडियो

गुरदासपुरः डेरा बाबा नानक के मछराला गांव के सीआरपीएफ पुलिस स्टेशन अधिकारी करमजीत सिंह 52 वर्ष की आयु में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ड्यूटी के दौरान राजस्थान में दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई थी। आज उनका पार्थिव शरीर डेरा बाबा नानक के मछराला गांव पहुंचा। जहां पार्थिव शव देखकर गांव में गमगीन माहौल हो गया। वहीं गांव के श्मशानघाट में सरकारी सम्मान के साथ करमजीत का अंतिम संस्कार किया गया। थानेदार करमजीत सिंह को सीआरपीएफ 13 बटालियन चंडीगढ़ के जवानों ने ऑफिसर राधे शाम के नेतृत्व में सलामी दी।

वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें

बाद में बाबा गरीब दास तप अस्थान के मुख्य ग्रंथी बाबा मलूक सिंह द्वारा अरदास करने के बाद उनके बड़े भाई बलविंदर सिंह ने चिता को मुख्य अग्नि दी। इस मौके पर सीआरपी सब इंस्पेक्टर जीडी तिलक राज ने बताया कि 13 बटालियन सीआरपीएफ यूनिट चंडीगढ़ राजस्थान में लोकसभा चुनाव कराने के लिए ड्यूटी लगी हुई थी। जिसमें करमजीत सिंह को कल दिल का दौरा पड़ा और उन्हें तुरंत राजस्थान के जयपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि आज उनके शव को उनके पैतृक गांव मछराला लाया गया और सरकारी सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।