पंजाबः शरारती तत्वों ने आवारा कुत्तों को दिए जहरीले लड्डू, 20 से ज्यादा की मौत

पंजाबः शरारती तत्वों ने आवारा कुत्तों को दिए जहरीले लड्डू, 20 से ज्यादा की मौत

लुधियाना: खन्ना के ललहेड़ी रोड पर स्थित केहर सिंह कालोनी में आज किसी शरारती तत्व ने आवारा कुत्तों को जहर डालकर लड्डू खिला दिए। जिसमें 20 से ज्यादा कुत्तों की मौत हो गई। कुत्तों की मौत की खबर फैलते ही लोगों में हड़कंप मच गया। मोहल्ले के लोगों ने तुरतं पुलिस को सूचित किया। पुलिस के पास कुत्तों के शव मिले हैं। मोहल्ले के लोगों जिनमें अशोक कुमार, कर्मपाल, धीर सिंह, काला, जोगिंदर सिंह, बब्बू और लखवर सिंह समेत महिलाओं ने बताया कि मोहल्ले में कल तक करीब 20 से 25 कुत्ते घूम रहे थे लेकिन आज एकाएक लगभग सभी गायब हैं। अभी तक पांच के शव बरामद हुए हैं। कईयों शवों को लोगों ने दफना दिया है। उन्होंने कहा कि शरारती लोगों ने कुत्तों को खाने में जहर देकर मारा है।

लोगों ने बताया कि सुबह से इलाके में कई कुत्ते उलटियां कर रहे थे, एकाएक तबीयत बिगडने के बाद उनकी मौत हो गई। लोगों ने बताया कि कुत्तों को जहर देकर मारने के मामले में पुलिस को शिकायत दर्ज कराई गई है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मौके पर नगर कौंसिल के ईओ हरपाल सिंह भी टीम के साथ जांच में जुटे हैं।डीएसपी ट्रेनी एडीशनल एसएचओ मंदीप कौर ने मौके पर जाकर जांच की। उन्होंने कहा कि पांच कुत्तों के शव मिले हैं, जिनको पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मरने वाले कुत्तों की संख्या के बारे में जांच की जा रही है, हालांकि बताया जा रहा है कि करीब 25 कुत्तों की मौत हुई है। उन्होंने कहा मोहल्ले में सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। पुलिस पता लगा रही है कि कौन है जो कुत्तों को जहर देकर मार रहा है।