पंजाबः चालान के विरोध के कारण पुलिस के सामने सड़क पर लेटा व्यक्ति, देखें वीडियो

पंजाबः चालान के विरोध के कारण पुलिस के सामने सड़क पर लेटा व्यक्ति, देखें वीडियो

लुधियानाः जिले में जगराओं पुल पर एक व्यक्ति ने चालान को लेकर सड़क पर लेटकर हाईवोल्टेज ड्रामा किया। दरअसल, महिन्द्रा पिकअप पर ओवर वेट टायर लाद कर एक व्यक्ति जगराओं पुल से जा रहा था। गाड़ी के ड्राइवर को ट्रैफिक पुलिस ने रोका और कागजात मांगे। कागजात दिखा तुरंत व्यक्ति सड़क के बीच में लेट गया। इस तरह बीच सड़क लेटे व्यक्ति ने ट्रैफिक पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई का विरोध शुरू कर दिया। व्यक्ति के चौक में इस तरह से लेटने के बाद पुलिस कर्मचारियों को भी हाथ-पैर की पड़ गई। पुलिस कर्मचारियों ने तुरंत चौक में पहुंच व्यक्ति को बीच सड़क से उठाया।

इस बीच गाड़ी के ड्राइवर के साथ उनकी किसी बात को लेकर कहासुनी भी हुई। पुल पर इस तरह लेट जाने से ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। सड़क के बीच लेटने वाले व्यक्ति का नाम रजिंद्र सिंह है। ट्रैफिक पुलिस के एएसआई लखविंदर सिंह ने बताया कि कई बार इस गाड़ी चालक को वह समझा चुके हैं कि जब भी वह पुल से टायर लेकर निकलता है तो उसकी गाड़ी में ओवरलोड माल होता है। वहीं सही से रस्सी तक नहीं बांधी होती। इस कारण यदि कभी गाड़ी पलट गई या रस्सी टूट गई तो बड़ा हादसा हो सकता है, लेकिन यह गाड़ी चालक पुलिस की चेतावनी को मानता नहीं।

इस कारण उसे चालान करने के लिए रोका गया, लेकिन इसने ड्रामाबाजी शुरू कर दी और सड़क पर लेट गया। बीच सड़क लेटने पर पीसीआर दस्ता को मौके पर बुलाया गया। वहीं आरोपी का चालान किया जा रहा है। थाना डिवीजन नंबर 2 में शिकायत दी जा रही है कि गाड़ी चालक ने आत्महत्या करने की कोशिश की है और सरकारी कार्य में रुकावट डाली है। पुलिस मुताबिक खुद ही गाड़ी चालक कह रहा है कि वह मानसिक रूप से परेशान है।

पुलिस मुताबिक मानसिक रूप से परेशान व्यक्ति किसी तरह का वाहन आदि चला नहीं सकता। सड़क के बीच लेटने वाले ड्राइवर रजिंद्र सिंह ने कहा कि उसकी गाड़ी के कागजात पूरे हैं। बस गाड़ी ओवरलोड है। गाड़ी की हाइट ज्यादा हो जाने के कारण उन्हें पुलिस कर्मचारियों ने रोका है। वह चालान से बचने के लिए अचानक चौक में जाकर लेट गया। रजिंद्र सिंह मुताबिक वह मानसिक रूप से परेशान था। इस कारण उसने इस तरह की हरकत कर दी, जिसके लिए वह शर्मसार है।