पंजाबः आप पार्टी से पराशर को टिकट मिलने के बाद रवनीत बिट्टू पर भड़के विधायक गोगी, देखें वीडियो

पंजाबः आप पार्टी से पराशर को टिकट मिलने के बाद रवनीत बिट्टू पर भड़के विधायक गोगी, देखें वीडियो

लुधियानाः जिले में आप पार्टी के विधायक गुरप्रीत गोगी और भाजपा नेता रवनीत बिट्टू का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। दोनों नेताओं में काफी समय से जुबानी जंग चल रही है। वहीं आज आप पार्टी द्वारा 4 उम्मीदवारों का ऐलान किया गया। जिसमें लुधियाना से पराशर पप्पी को पार्टी ने टिकट दी है। वहीं आप पार्टी से पराशर पप्पी को टिकट मिलने के बाद एक बार फिर से विधायक गुरप्रीत गोगी बिट्टू पर भड़कते हुए नजर आए। दरअसल, बिट्टू ने भाजपा में शामिल होने के बाद लुधियाना आते ही विपक्ष पर निशाना साधा था।

उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास उनके खिलाफ कोई मजबूत कैंडिडेट नहीं दिख रहा, ऐसे में उनकी जीत पक्की है। वहीं आज विधायक गोगी ने बिट्टू के खिलाफ जुबानी जंग जारी रखते हुए कहा कि 'मिलांगे तूता वाले खूह ते, गल्लां होंणगियां मुंह ते।' विधायक गोगी ने बिट्टू पर निशाना साधते हुए कहा कि पौने 5 साल लोगों में ना दिखाई देना, शायद यही वजह है कि वह पार्टी छोड़कर भाजपा में गए है। उन्होंने कहा कि अब उन्हें वो कहावत याद आ गई है कि तूता वाले खूह ते, गल्लां होंणगियां मुंह ते।' उन्होंने कहा कि उनका मुख्य एजेंडा लुधियाना शहर का विकास है। विधायक ने कहा कि यह पुराने कांग्रेसियों के बीच की मुकाबला नहीं है, बल्कि लुधियाना शहर के बेहतरी और अच्छे उम्मीदवार को चुनने की प्रतियोगिता करने का समय है।