पंजाबः पुलिस ने 5 ट्रैक्टर-ट्रालियों को किया जब्त

पंजाबः पुलिस ने 5 ट्रैक्टर-ट्रालियों को किया जब्त

लुधियाना: पंजाब सरकार द्वारा अवैध माइनिंग के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत थाना लाडोवाल की पुलिस ने रेत माफिया के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध रेत से भरी 5 ट्रैक्टर-ट्रालियों को जब्त किया है। जानकारी देते थाना प्रभारी जगदेव सिंह धालीवाल ने बताया कि थानेदार केवल किशन की टीम गश्त के संबंध में गांव फतेहपुर गुजरा से तलवंडी कला की तरफ जा रही थी और उसी दौरान सामने से रेत से भरी 4 ट्रैक्टर-ट्रालियां आती हुईं दिखाई दीं। जब पुलिस टीम ने उन ट्रालियों को रुकने का इशारा किया तो सभी ट्रैक्टर चालक मौके से रेत से भरी ट्रालियां छोड़ कर फरार हो गए।

थाना प्रभारी ने बताया कि जिसके बाद पुलिस ने चारों ट्रैक्टर-ट्रालियों को थाना लाड़ोवाल में लाया और माइनिंग विभाग को उसकी सूचना दी गई। माइनिंग विभाग ने गुरप्रीत सिंह पुत्र बलविन्द सिंह, इन्द्रजीत सिंह पुत्र विजय कुमार, परमिंदर सिंह पुत्र दिलबाग सिंह व आकाशदीप सिंह पुत्र बलवीर सिंह सभी वासी गांव तलवंडी कला को एक-एक लाख प्रति ट्रैक्टर-ट्राली का जुर्माना करवाया, जबकि 5वीं ट्रैक्टर ट्राली के मालिक की अभी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ट्रैक्टर के नंबर से ट्रांसपोर्ट विभाग से मालिक का पता करेगी, जिसेके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।