पंजाब : लोकसभा चुनावों के दौरान भारी मात्रा में शराब बरामद, 2 गिरफ्तार, देखें वीडियो

पंजाब : लोकसभा चुनावों के दौरान भारी मात्रा में शराब बरामद, 2 गिरफ्तार, देखें वीडियो

पठानकोट :  लोकसभा चुनाव के चलते पुलिस प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था है और पुलिस ने जिले भर में नाकेबंदी की हुई है। ताकि चुनाव प्रक्रिया का सही तरीके से पालन हो सके और जिले में कोई गलत काम न हो सके।

इसी के चलते पठानकोट पुलिस ने नाके के दौरान एक गाड़ी को रोका, जिसमें से करीब 32 पेटियां शराब की बरामद हुई। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस पार्टी ने मीरथल के पास नाका लगाया हुआ था और नाके के दौरान वाहनों की जांच की जा रही थी।

इसी दौरान होशियारपुर से आई एक गाड़ी की चैकिंग की गई तो उसमें से 32 पेटियां अवैध शराब की बरामद की गई। उन्होंने बताया कि मौके से ड्राइवर और शराब ठेके के सेल्समैन को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और अन्य की तलाश की जा रही है।