पंजाबः किसानों द्वारा रेलवे ट्रैक जाम करने से स्टेशन पर यात्रियों का लगा तांता, देखें वीडियो

पंजाबः किसानों द्वारा रेलवे ट्रैक जाम करने से स्टेशन पर यात्रियों का लगा तांता, देखें वीडियो

पठानकोट/अनमोलः जालंधर में किसानों द्वारा अपनी मांगों को लेकर धरना दिया गया। जिसके चलते रेलवे ट्रैक भी बंद किया गया। हालांकि आज किसानों की सीएम भगवंत मान के साथ मीटिंग के बाद किसानों ने धरना समाप्त कर दिया है। लेकिन किसानों द्वारा रेलवे और हाईवे जाम किए जाने से आवाजाई प्रभावित हुई है। जम्मू कश्मीर से पठानकोट के रास्ते लंबी रूट की ट्रेन ना आने व कुछ ट्रेनें रद्द होने के कारण यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

पठानकोट रेलवे स्टेशन से पंजाब के अलग-अलग जिलों के अलावा दूसरे राज्यों को जाने वाले लोग इकट्ठा हुए हैं। जिसके चलते स्टेशन पर यात्रियों का तांता लगा हुआ है। इस बारे में बात करते हुए स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने कहा कि वह जम्मू से आने वाली गाड़ियों का इंतजार कर रहे हैं। किसानों द्वारा दिए गए धरने के कारण वह अपने गंतव्य की ओर नहीं जा पा रहे। उन्होंने कहा कि यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए जहां किसानों को यात्रियों के बारे में सोचना चाहिए वहीं सरकार को भी किसानों की जो मांगे हैं उनका पूरा करना चाहिए।