पंजाबः सीएम भगवंत मान के आवास के सामने किसानों ने लगाया अनिश्चितकाल के लिए धरना

पंजाबः सीएम भगवंत मान के आवास के सामने किसानों ने लगाया अनिश्चितकाल के लिए धरना
पंजाबः सीएम भगवंत मान के आवास के सामने किसानों ने लगाया अनिश्चितकाल के लिए धरना

संगरूर : पटियाला रोड स्थित मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के आवास के सामने भारतीय किसान यूनियन (एकता-उग्राहां) ने आज यहां पंजाब और केंद्र सरकार के खिलाफ एक तरफ अनिश्चितकालीन मार्च निकाला। इस मार्च में सैकड़ों महिलाओं सहित पंजाब भर के हजारों किसान श्रमिक युवा शामिल हुए।मंच के आगे और पीछे किसानों के ट्रैक्टर-ट्राली और अन्य वाहन दूर-दूर खड़े थे और लंगर बनाकर सर्व किया जा रहा था। पंडाल में मांगों के बैनर के अलावा मंच के एक तरफ नरेंद्र मोदी और विश्व व्यापार संगठन के पुतले भी रखे गए हैं, जिन्हें मार्च खत्म होने के बाद फूंका जाएगा।

प्रदेश अध्यक्ष जोगिंदर सिंह उग्राहां ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि यह मोर्चा सीएम मान द्वारा सात अक्टूबर को संगठन के नेताओं के साथ हुई बैठक के दौरान मंजूर की गई मांगों की लागु करवाने तक दिन रात जारी रहेगा। इन मांगों में गुलाबी सुंडी, किटनाशक दवाइयां से या भारी बारिश के कारण कई जिलों में तबाह हुए नरमे और फसलों सहित खराब क्षतिग्रसत मकानों का पूरा मुआवजा किसानों और मज़दूरों में बांटना शामिल है। साथ ही वायरल रोग से पूरी तरह नष्ट हो चुकी ग्वाररी, मूंगफली और धान की फसल को तत्काल विशेष निगरानी में लिया जाए और औसत उपज के बराबर पूरा मुआवजा दिया जाए। प्रदूषण का गढ़ बन चुकी जीरा के पास शराब की फैक्ट्री को तत्काल बंद किया जाए।