पंजाबः एक्साइज डिपार्टमेंट का बड़ी कार्रवाई, करोड़ों रुपए की ENA की बरामद

पंजाबः एक्साइज डिपार्टमेंट का बड़ी कार्रवाई, करोड़ों रुपए की ENA की बरामद
पंजाबः एक्साइज डिपार्टमेंट का बड़ी कार्रवाई

पटियालाः जिलें में अवैध शराब पर नकेल कसते हुए एक्साइज डिपार्टमेंट ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सफलता हासिल की है। एक्साइज डिपार्टमेंट ने 35000 लीटर ENA बरामद किया है। इसकी कीमत 3 से 4 करोड़ रुपए बताई जा रही है। गौरतलब है कि मंगलवार को ही वित मंत्री हरपाल चीमा ने एक्साइज विभाग के अधिकारियों की फटकार लगाई थी। जिसके बाद आज एक्साइज डिपार्टमेंट ने अवैध शराब पर नकेल कसते हुए करोड़ो रुपए की ENA बरामद की है।

2021 में अमृतसर के इलाके में कई लोगों की हुई थी मौत 

ENA की गैर कानूनी बिक्री से 2021 में अमृतसर के इलाके में कई लोगों की मौत हुई थी। कांग्रेस और अकाली दल की सरकार के समय ENA की गैर कानूनी बिक्री होती रही है। इस ENA की गैर कानूनी बिक्री के मामले में दो पूर्व विधायकों के नाम सामने आ चुके हैं।