बापूधाम कालोनी में 'अतिक्रमण हटाओ' अभियान से पहले कांग्रेस-भाजपा नेता हुए आमने सामने

कांग्रेस नेता बोले, सीनियर डिप्टी मेयर और मौजूदा पार्षद लोगों को कर रहे तंग

चंडीगढ़ः जिलें में आज सुबह बापूधाम में एंक्रोचमेंट ड्राईव से पहले कांग्रेस और भाजपा वर्करों ने एक-दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बता दें कि सोमवार को बापूधाम कालोनी में नगर निगम की ओर से 'अतिक्रमण हटाओ' अभियान चलाया जाना था। इस दौरान घरों और दुकानों की ओर से जो अतिरिक्त निर्माण किया गया है, उसे तोड़ा जाना था। जिसको लेकर नगर निगम की ओर से पहले उन घरों को नोटिस भी भेजे गए थे सुबह ही नगर निगम की पूरी टीम पूरे लाव लश्कर के साथ यहां पहुंची थी। लेकिन इससे पहले ही यहां पर जमकर राजनीति देखी गई। 

भाजपा और कांग्रेस नेताओं के बीच हुआ हंगामा

नगर निगम की ड्राईव से पहले ही यहां भाजपा और कांग्रेस में जमकर तल्खी देखी गई और वह इस दौरान एक-दूसरे के आमने सामने भी हो गए। जिसमें यहां पुलिस को बीच-बचाव करना पड़ा और यहां से कार्यकर्ताओं को तितर बितर किया गया। ड्राईव को लेकर सुबह से ही यहां कांग्रेस और भाजपा दोनों की ओर से प्रदर्शन किया जा रहा था। इसी के तहत बापूधाम लाईट प्वाइंट पर काफी संख्या में भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता इकट्ठे हो गए।

कांग्रेस वर्करों का कहना था कि वह किसी भी कीमत पर नगर निगम को यहां घर नहीं गिराने देंगें। कांग्रेस नेता इसके लिए मौजूदा पार्षद दलीप शर्मा और भाजपा को निगम की कार्रवाई के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे थे। वहीं दूसरी ओर भाजपा इस कार्रवाई को लेकर कांग्रेस को जिम्मेदार ठहरा रही थी और उनका कहना था कि कांग्रेस यहां राजनीति कर रही है।

किसी भी मकान को टूटने नहीं देंगेः सीनियर डिप्टी मेयर

बापूधाम से मौजूदा पार्षद भाजपा के ही दलीप शर्मा है। दलीप शर्मा नगर निगम में सीनियर डिप्टी मेयर पद पर तैनात हैं। दलीप शर्मा अपने समर्थकों के साथ प्रदर्शन करने बैठ गए। उनका कहना था कि वह किसी भी मकान को टूटने नहीं देगें। 

मकान गिराने को लेकर निगम के खिलाफ प्रदर्शन पर बैठे कांग्रेस अध्यक्ष

उधर, कांग्रेस के अध्यक्ष एचएस लक्की का कहना था कि नगर गम के खिलाफ उनका प्रदर्शन है और वह यहां मकान नहीं टूटने देगें अगर भाजपा यहां मकान नहीं गिराना चाहती तो इतना लाव लश्कर लेकर क्यों पहुंची है। दोनों पार्टियों की ओर से हंगामा होने के बाद ड्राईव को बंद कर दिया और नगर निगम की टीम के अधिकारी वहां से बैरंग लौट गए।