मूसेवाला मर्डर के बाद पंजाब के 27 सेलिब्रिटीज को सुरक्षा देने की तैयारी में सरकार...

मूसेवाला मर्डर के बाद पंजाब के 27 सेलिब्रिटीज को सुरक्षा देने की तैयारी में सरकार...

मूसेवाला मर्डर के बाद पंजाब के 27 सेलिब्रिटीज को सुरक्षा देने की तैयारी में सरकार...

चंडीगढ़: मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद वीआईपी सुरक्षा के मामले में सरकार अब अपनी गलती सुधारने में जुट गई है। सरकार द्वारा वीआईपी सुरक्षा की दोबारा से समीक्षा की जा रही है और कई लोगों की सुरक्षा बहाल करनी शुरू कर दी है। मूसेवाला हत्याकांड के बाद कई लोगों ने सुरक्षा के लिए जहां हाईकोर्ट में रुख किया है, वहीं कुछ लोगों ने सरकार को भी सीधे आवेदन दिए हैं।

जानकारी के मुताबिक इसी कड़ी में सरकार 27 सेलिब्रिटीज को भी सुरक्षा देने की तैयारी कर रही है। वहीं सुरक्षा को लेकर सरकार को आज हाईकोर्ट में जवाब भी दायर करना है और यह भी बताना है कि वीआईपी सुरक्षा हटाने की अधिसूचना पब्लिक में लीक कैसे हुई थी। सरकार ने इससे पहले सेलिब्रिटी को सुरक्षा देने का खाका तैयार कर लिया है। योजना के तहत अब सेलिब्रिटी को 4 से 6 सुरक्षाकर्मी मुहैया करवाए जाएंगे।

एक रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस विभाग ने फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री से संबंधित कलाकारों के नाम और सुरक्षा कारणों का खुलासा नहीं किया है। हालांकि बताया जा रहा है कि ये 27 सेलिब्रिटी मोहाली, लुधियाना, जालंधर, फिरोजपुर, बठिंडा, फरीदकोट, मुक्तसर, पटियाला, अमृतसर जिले से संबंध रखते हैं।