पंजाबः गैस लीक मामले में Primo chemical फैक्ट्री के खिलाफ दर्जनभर गांव वासियों ने लगाया धरना, देखें वीडियो

पंजाबः गैस लीक मामले में Primo chemical फैक्ट्री के खिलाफ दर्जनभर गांव वासियों ने लगाया धरना, देखें वीडियो

नंगल/संदीप शर्माः प्राइमो केमिकल लिमिटेड के खिलाफ आज दर्जनभर गांव वासियों ने संकेतिक धरना लगा दिया है। बता दें कि बीते दिन गैस लीक मामले को लेकर गांव वासियों ने प्राइमो केमिकल लिमिटेड के गेट के समक्ष संकेतिक धरना लगाया है। इस दौरान गांव वासियों मांग है कि दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए। उनका कहना कि कल गैस लीक मामले को देखते हुए खतरा लगातार बरकरार है। बता दें कि  पंजाब व हिमाचल बॉर्डर पर स्थित नंगल शहर में वीरवार को गैस लीक हो गई थी। इस हादसे में सेंट सोल्जर स्कूल में 30 से 35 छोटे बच्चों समेत कई अन्य लोग भी गैस की चपेट में आ गए थे। जांच के बाद सामने आया है कि गैस का रिसाव स्कूल के पास स्थित औद्योगिक इकाई एनएफएल से हुआ था। जिसके बाद प्रशासन ने पूरे क्षेत्र को सील कर कार्रवाई शुरू कर दी थी।

हालांकि गैस की चपेट में आई बच्चों और अध्यापकों को उपचार के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था। घटना के बाद शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस सहित डिप्टी कमिश्नर प्रीति यादव बच्चों का हाल जानने के लिए सिविल अस्पताल गए। जिसके बाद डीसी ने बताया कि इस मामले को लेकर कमेटी का गठन किया गया है। जिस जगह गैस लीक हुई वहां 300 से 400 लोग हर वक्त मौजूद रहते हैं। लेकिन दूसरी ओर गैस फैक्ट्री के पास बने स्कूल को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए। ऐसे में बड़ा सवाल यह खड़ा हो रहा है कि गैस फैक्ट्री के पास स्कूल खोलने की परमिशन किसने दी थी। शिक्षा मंत्री बैंस ने जल्द ही इस घटना की जांच के आदेश देने की बात कही है। सेंट सोल्जर स्कूल के पास घटी इस घटना ने हरियाणा में घटी उस घटना की याद दिलवा दी जब मंडी डबवाली में 23 दिसम्बर 1995 को चौटाला रोड पर एशिया के सबसे भीषण अग्निकांड में सैंकड़ो लोग मारे गए थे।