पंजाबः मां चिंतपूर्णी में लंगर लगाने के नाम पर वसूली करने वाले 2 आरोपी काबू

पंजाबः मां चिंतपूर्णी में लंगर लगाने के नाम पर वसूली करने वाले 2 आरोपी काबू
पंजाबः मां चिंतपूर्णी में लंगर लगाने के नाम पर वसूली करने वाले 2 आरोपी काबू

लुधियानाः जिले में मां चिंतपूर्णी मेें लंगर के नाम पर अवैध वसूली करने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कसा है। मिली जानकारी के मुताबिक युवक मां चिंतपूर्णी में लंगर लगाने के लिए अवैध वसूली कर रहे थे। इस मामला को लेकर पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों युवकों पर आपराधिक मामला दर्ज कर उनसे पूछताछ कर रही है।

बता दें कि विजय नगर के रहने वाले एक व्यक्ति की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया है। पुलिस को दी शिकायत में नेकचंद निवासी विजय नगर ने बताया कि वह 25 जुलाई को अपने घर में ही बने प्रापर्टी के कार्यालय में मौजूद था। इसी दौरान दोपहर 4 बजे दो युवक उसके कार्यालय में आए और बताया कि वह मां चिंतपूर्णी दरबार में लंगर लगाते हैं, जिसके लिए वह उनसे सहयोग लेने आए हैं।

इस दौरान नेकचंद ने उन्हें पैसे देने से मना कर दिया। इसके बाद युवक उसके साथ बहस करने लगे और डरा धमका कर 3100 रुपये ले गए। उसने तुरंत इसकी शिकायत थाना डिवीजन नंबर-2 पुलिस को दी। पुलिस ने आकाश बावा व सन्नी निवासी कबीर मोहल्ला को काबू कर उनके पास से 2000 रुपये बरामद कर लिए हैं। मामले के जांच अधिकारी एएसआइ टहल सिंह के अनुसार उनसे पूछताछ की जा रही है और पता लगाया जा रहा है कि उन्होंने बाकी पैसे कहां खर्च किए हैं।