पंजाबः लोहे की जालियों से टकराकर पलटी गाड़ी, उड़े परखच्चे

विदेश से लौट रही बेटी से मिलने जा रहे मां-बाप की मौत

पंजाबः लोहे की जालियों से टकराकर पलटी गाड़ी, उड़े परखच्चे
पंजाबः लोहे की जालियों से टकराकर पलटी गाड़ी, उड़े परखच्चे

चंडीगढ़ः हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा होने का मामला सामने आया है। मिली जानाकारी के मुताबिक जिले के शाहबाद मारकंडा के नौ गजा पीर के पास सड़क दुर्घटना में राजपुरा (पंजाब) के रहने वाले पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी अपनी बेटी को लेने के लिए सुबह राजपुरा से निकले थे। उनकी बेटी मलेशिया से लौट रही थी। वो उसे लेने दिल्ली हवाई अड्डे जा रहे थे।

राजपुरा का रहना वाला परिवार

मलेशिया से लौट रही उनकी बेटी ने आज सुबह 9:00 बजे के लगभग दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरना था। मगर सड़क दुर्घटना में मां बाप की मौत हो गई और गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। वहीं गाड़ी के ड्राइवर को मामूली चोटें आई हैं। बता दें कि सेतिया परिवार पंजाब  के राजपुरा के रहने वाले हैं। जिस कार का हादसा हुआ उसका नंबर PB39K6686 है।

जांच में जुटी पुलिस

वहीं हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है। वहीं हादसे में घायल ड्राइवर को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित हुई गाड़ी

बताया जा रहा है कि ड्राइवर की तेज रफ्तार से कार चला रहा था। कार की स्पीड ज्यादा होने के चलते वो अनियंत्रित हो गई और जीटी रोड पर लगी लोहे की जालियों से टकरा कर पलट गई, सूचना मिलते ही पुलिस व हेल्पर सोसाइटी के वाहन और एम्बुलेंस मौके पर पहुंचे। बुरी तरह से जख्मी ड्राइवर को अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका इलाज चल रहा है।