पंजाबः इस मामले में DSP गिरफ्तार

पंजाबः इस मामले में DSP गिरफ्तार

फिरोजपुरः सब-डिवीजन के डीएसपी सुरेंद्रपाल बंसल को देर रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उन्हें कैंट थाने में रखा गया है। मंगलवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। यह गिरफ्तारी 5 लाख रिश्वतकांड और पद के दुरुपयोग से जुड़ी हुई है। डीएसपी सुरेंद्रपाल बंसल के रिश्वतखोरी की शिकायतों के बाद मामले की जांच विभाग के एसपी-D रणधीर कुमार द्वारा की गई थी। जिसमें सामने आया कि पूर्व सरपंच गुरमेज सिंह से गूगल पे के माध्यम से बंसल ने अपने अकाउंट में लगभग 5 लाख रुपए लिए थे।

इसके अलावा आरोप है कि एक गंभीर मुकदमे में वांछित गुरमेज सिंह को बंसल ने अपनी जांच में बेकसूर ठहराया था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, स्थानीय सत्ताधारी दल के एक बड़े नेता का हाथ होने के चलते पुलिस के आला अधिकारी बिना ठोस सबूतों के बंसल को पकड़ने में डर रहे थे। जैसे ही ठोस साक्ष्य एकत्र हुए तो 6 दिसंबर 2023 को आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत जांच अधिकारी SP-D रणधीर कुमार की शिकायत पर फिरोजपुर कैंट थाने में मुकदमा दर्ज हुआ।

​​​​​​​नियमों के तहत बंसल को गिरफ्तारी से पहले अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस भी दिया गया था। इसी बीच पुलिस द्वारा अदालत से मंजूरी लेकर फिरोजपुर व लुधियाना स्थित बंसल के ठिकानों पर सर्च भी किया गया। इससे पहले बंसल ने अपनी ही अधीन एक इंस्पेक्टर समेत 10 पुलिस कर्मचारियों पर गैंगस्टरों व नशा तस्करों से संबंध होने के आरोप लगाए थे। अभी उस मामले की जांच पेंडिंग है। उससे पहले बंसल रिश्वतकांड केस में फंस गए।