पंजाबः ढाई वर्षीय दिलरोज की ह+त्या के मामले में कोर्ट का आया फैसला, देखें वीडियो

पंजाबः ढाई वर्षीय दिलरोज की ह+त्या के मामले में कोर्ट का आया फैसला, देखें वीडियो

लुधियानाः शिमलापुरी इलाके से ढाई साल की दिलरोज की मौत को लेकर आज कोर्ट में सुनवाई हुई। वहीं कोर्ट ने आज सुनवाई के बाद जज ने 16 अप्रैल तक फैसला सुरक्षित रख लिया गया। हालांकि दिलरोज के पिता हरप्रीत सिंह ने दोषी नीलम को फांसी की सजा दिलाने की मांग की है। बता दें कि 2 दिन पहले सैशन जज मुनीश सिंघल की अदालत द्वारा आज (सोमवार को) 35 वर्षीय नीलम नामक महिला को दोषी करार दिया था। जिसके बाद आज कोर्ट ने इस फैसले को सुरक्षित रख लिया है। दरअसल, नीलम ने अपने पड़ोसी पुलिस कर्मी हरप्रीत सिंह की ढाई वर्षीय बेटी दिलरोज कौर की हत्या की थी। वहीं आज कोर्ट में को लेकर मृतिका बच्ची के पिता का बयान सामने आया है।

बच्ची के पिता ने कहा कि 28 नवंबर को वह कभी नहीं भूल सकते। उन्होंने कहा कि इस मामले में दुनियां की अरदास को भगवान ने कबूल किया और कोर्ट ने इस मामले में हत्या करने वाली महिला को दोषी करार दिया। उन्होंने कहा कि वह दोषी महिला को फांसी की सजा दिलवाना चाहते है। उन्होंने कहा कि वह अपनी बच्ची को कभी नहीं भूल सकते, आज भी वह बच्ची को याद करके रोते है। उन्होंने कहा कि आज के समय में वह जब भी अपने बेटे के लिए कोई चीज लेकर आते है तो वह बेटी के लिए लेकर रखते है। पिता ने लोगों से अपील की है कि आज के समय में किसी पर भी कोई विश्वास ना करे।

उन्होंने कहा कि दोषी महिला 30 साल से उनके पड़ोस में रह रही थी। उन्होंने कहा कि वह कंजक पूजन के समय में फूलों से बच्ची का स्वागत करती और उसे अपने घर में ले जाती। लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें भी नहीं पता था कि दोषी महिला के दिल में क्या चल रहा था। उन्होंने कहा कि आज उसी कंजक को महिला ने मार दिया, जिसकी वह पूजा करती थी। बच्ची के पिता ने कहा कि आज भी देश-विदेश से उन्हें इंसाफ को लेकर फोन आ रहे है और लोग पूछ रहे है कि केस का क्या बना।