पंजाबः सीएम मान के बड़े अहम फैसलें, इस दिन से शुरू होगी गन्ना मिल

पंजाबः सीएम मान के बड़े अहम फैसलें, इस दिन से शुरू होगी गन्ना मिल

चंडीगढ़ः पंजाब कैबिनेट ने पुरानी पेंशन स्कीम को मंजूरी दे दी है। शुक्रवार सुबह पंजाब सिविल सचिवालय में हुई बैठक में इस पर मुहर लगी।  इसके अलावा गन्ने की कीमत सम्बन्धी नोटिफिकेशन मंजूर किया गया है। अब 380 रुपये प्रति क्विंटल दाम मिलेंगे। इसमें 305 केंद्र सरकार के 50 रुपये पंजाब सरकार के और 25 रुपये गन्ना मिलों से मिलेंगे। कॉलेजों में लेक्चरर के 645 पद भरे जाएंगे।

16 सरकारी कॉलेजों में प्रिंसिपल के पद भरे जाएंगे। प्रिंसिपल भर्ती उम्र 45 से बढ़ाकर 53 साल करने का प्रस्ताव भी मंजूर कर दिया गया है। प्रिंसिपल का दर्जा पीपीएस अधिकारी का होगा। रजिस्टर्ड गौशालाओं के 31 अक्तूबर तक के बिजली बिल माफ कर दिए गए हैं। सीएम ने कहा कि सरकार ने किसानों के लिए की गई सभी घोषणाएं पूरी कीं हैं। 20 तारीख से गन्ना मिल भी शुरू हो जाएगी और नियमों के अनुसार इस बार की पेमेंट किसानों के खातों में डाल दी जाएगी।

सीएम मान ने आगे कहा कि 7 महीनों में खेती के लिए क्या किया इसका पता लगना चाहिए। क्योंकि पिछले कुछ समय से रिवाज बन गया है कि कही भी सड़क रोक कर धरना देकर बैठ जाओ, लेकिन मांगो को मानने के लिए समय लगता है। यहां रिवाज हो गया कि एक धरना मीटिंग के लिये एक धरना मीटिंग के बाद होता है। धरना देना अधिकार है। मैं जत्थेबंदियों को बेनती करता हूं कि आम लोगो के ट्रैफिक में अड़चन ना बने। सीएम माने ने आगे कहा कि धान की सीधी बिजाई करने वाले किसानों के अकाउंट में 24.83 करोड़ भेजे हैं इससे 29 हजार किसानों को इसका लाभ हुआ है।