पंजाबः अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर भाजपा नेता अश्वनी शर्मा का आया बयान, देखें वीडियो

पंजाबः अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर भाजपा नेता अश्वनी शर्मा का आया बयान, देखें वीडियो

पठानकोट/अनमोलः दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर देश भर में प्रदर्शन किया जा रहा है। आज मोहाली में भी आप पार्टी द्वारा प्रदर्शन किया गया जहां पुलिस प्रशासन द्वारा आप कार्यकर्ताओं पर पानी की बौछारें की गई। वहीं केजरीवाल की गिरफ्तारी पर पंजाब के पूर्व प्रधान अश्वनी शर्मा का बयान सामने आया है। जहां अश्वनी शर्मा ने कहा कि शराब नीति का 2 साल से मामला चल रहा है। जिसमें बड़े स्तर पर स्कैम हुआ है। अश्वनी शर्मा ने कहा कि आप पार्टी के नेताओं सहित 15 लोग इस समय गिरफ्तार हो चुके है।

उन्होंने आप पार्टी के सुप्रीमों पर निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल वैसे तो सविधान और लोकतंत्र की बाते करते है, लेकिन सविधान में उनका कोई विश्वास नहीं है। अश्वनी शर्मा ने कहा कि ईडी के सविधानिक संस्था है। उन्होंने कहा कि एक समन में कोई काम पढ़ सकता या 2 समन में कोई जरूरी काम हो सकता है, लेकिन 10 समन जारी होने के बाद मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया। उन्होंने आरोप लगाए है कि केजरीवाल अपने आप को शीश महल का राजा समझकर समन का नजर अंदाज कर रहे है। उन्होंने कहा कि बीते दिन केजरीवाल खुद हाईकोर्ट पहुंचे, जहां कोर्ट से भी उन्हें राहत नहीं मिली। अश्वनी शर्मा ने कहा कि यह तो एक मामला था, अभी दो मामले ओर पेडिंग पड़े हुए है।