पंजाबः आर्मी इलाके में चोरों पर संतरी ने चलाई गोली, एक घायल, देखें वीडियो

पंजाबः आर्मी इलाके में चोरों पर संतरी ने चलाई गोली, एक घायल, देखें वीडियो

पठानकोट/अनमोलः शहर में चोरी की वारदाते लगातार बढ़ रही है। वहीं देर रात चोरों को सुजानपुर के गांव मुद्दे में कबाड़ डिपो को निशाना बनाने की कोशिश महंगी पड़ गई। दरअसल, दीवार फांदकर चोरी की वारदात करने आए चोरों को ड्यूटी पर तैनात संतरी ने देख लिया। इस दौरान संतरी ने पहले हवाई फायरिंग की, लेकिन हवाई फायरिंग के बाद चोर संतरी पर हमला करने के लिए आए, वहीं संतरी ने मुस्तैदी दिखाते हुए दूसरी गोली चलाई जो कि चोर की टांग पर लगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इनमें से एक मुद्दे गांव का रहने वाला है और दूसरा मनवाल गांव का रहने वाला है।

उन्होंने बताया कि देर रात वे आर्मी इलाके में दीवार फांदकर चोरी करने के इरादे से आर्मी के कबाड़ डिपो में गये थे, जहां तैनात संतरी ने उन्हें डराने के लिए हवा में फायरिंग की गई। जिसके बाद दोनों संतरी पर हमला करने की नीयत से आगे बढ़ गये। इस दौरान संतरी ने अपनी जान बचाने के लिए एक राउंड ओर फायरिंग की। जोकि चोर की टांग में लगी। घायल चोर की पहचान मोहम्मद अली के रूप में हुई है। वहीं घटना में घायल चोर को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उसकी हालत को देखते हुए उसे रेफर कर दिया। जिसका अब पठानकोट के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है और वह खतरे से बाहर है और दूसरा चोर पुलिस की हिरासत में है।