पंजाबः बिना लोको पायलट चली मालगाड़ी को लेकर विभाग के 6 कर्मियों पर गिरी गाज, देखें वीडियो

पंजाबः बिना लोको पायलट चली मालगाड़ी को लेकर विभाग के 6 कर्मियों पर गिरी गाज, देखें वीडियो

पठानकोट: जम्‍मू से पंजाब तक बिना लोको पायलट के मालगाड़ी 80 किलोमीटर तक पटरी पर दौड़ी। अब इस मामले में रेलवे के 6 लोगों पर बड़ी कार्रवाई हुई है। दरअसल, इस मामले में 6 लोगों को सस्पेंड किया गया है। इसमें स्टेशन मास्टर, ट्रैफिक इंस्पेक्टर, लोको पायलट, असिस्टेंट लोको पायलट, पॉइंटमेन और लोको इंस्‍पेक्‍टर शामिल हैं। मामले की जानकारी डीआरएम संजय साहू ने दी। बता दें रविवार को जम्‍मू कश्‍मीर के कठुआ से एक डबल इंजन मालगाड़ी बिना लोको पायलट के पटरी पर दौड़ पड़ी। पटरी पर दौड़ती-दौड़ती ये ट्रेन पंजाब के पठानकोट पहुंच गई।

घटना का पता चलने पर ऊंची बस्सी और कठुआ रेलवे स्टेशनों पर मंडल के उच्चाधिकारियों ने पहुंच कर मामले की जांच शुरू की। इसके बाद इसे रोकने के लिए ट्रैक पर पत्‍थर लगाए गए। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की बात सामने नहीं आई है। एक बड़ा हादसा होने से टल गया।