पंजाब : पेट्रोल पंप में लूट के मामले में 7 गिरफ्तार, देखें वीडियो

पंजाब : पेट्रोल पंप में लूट के मामले में 7 गिरफ्तार, देखें वीडियो

श्री मुक्तसर साहिब : पुलिस ने पेट्रोल पंप लूट के 7 आरोपी गिरफ्तार किया है। इनमें से 5 सेल्समैन भी शामिल थे। पुलिस ने पैट्रोल पम्प पर लूट करने वाले हैप्पी सिंह पुत्र कश्मीर सिंह, सुखविंदर सिंह उर्फ लाडी पुत्र बलवीर सिंह को मामले में नामजद करते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपियों से प्राथमिक पूछताछ दौरान उन्होंने बताया कि पैट्रोल पम्प पर काम करने वाले 5 सेल्समैन हरजीत सिंह पुत्र बलजीत सिंह वासी गांव संगूधौन, साजन सिंह पुत्र कश्मीर सिंह वासी गोनियाना मुक्तसर, गुरप्रीत सिंह पुत्र हरदेव सिंह वासी गोनियाना रोड मुक्तसर, मनजीत सिंह उर्फ मनी पुत्र जगसीर सिंह वासी किशनपुरा बस्ती बठिंडा रोड मुक्तसर, गुरकीरत सिंह पुत्र सुखदीप सिंह वासी मुक्तसर भी इस लूट में शामिल है।

एसएसपी भागीरथ मीणा ने बताया कि एसपी (डी) मनमीत सिंह व डीएसपी सतनाम सिंह की अध्यक्षता में इंस्पेक्टर गुरविंदर सिंह सीआईए, सब इंस्पेक्टर वरूण कुमार मट्टू, चौंकी बस स्टैण्ड की टीम द्वारा लूट की घटना को ट्रेस करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा बाबा खेत्रपाल मंदिर में चोरी करने वाले 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी ने बताया कि 21 मार्च को मलोट रोड पर पैट्रोल पम्प करीब 70-80 हजार रूपए की लूट की थी। जिस संबंधी हरजीत सिंह पुत्र बलजीत सिंह वासी संगूधौन जो पम्पर सेल्समैन की ड्यूटी करता है और लूट समय पैट्रोल पम्प पर मौजूद था। जहां 2 व्यक्तियों द्वारा पैट्रोल पम्प के कार्यालय से पैसे निकालकर सेल्समैन को कापा दिखाकर भाग गए जिस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच करते हुए पैट्रोल पम्प पर लूट करने वाले हैप्पी सिंह पुत्र कश्मीर सिंह, सुखविंदर सिंह उर्फ लाडी पुत्र बलवीर सिंह, को मामले में नामजद करते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 408, 120 बी के तहत इनके खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। इनसे 12000 हजार रूपए नकदी बरामद कर ली है। इन्हें आज अदालत में पेश करके रिमांड हासिल किया जाएगा और गहनता से पूछताछ की जाएगी। आरोपियों पर मामला दर्ज कर, जल्द ही आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।