पंजाबः रिश्वत लेते बिल्डिंग इंस्पेक्टर गिरफ्तार

पंजाबः रिश्वत लेते बिल्डिंग इंस्पेक्टर गिरफ्तार

बरनालाः भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए विजिलेंस की टीम ने बिल्डिंग इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार नगर काउंसिल बरनाला में बिल्डिंग इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हरबख्श सिंह को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।  इस संबंध में जानकारी देते हुए राज्य विजिलेंस ब्यूरो के आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि उपरोक्त आरोपी को बरनाला निवासी रशपाल सिंह की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो से संपर्क किया और आरोप लगाया कि उक्त बिल्डिंग इंस्पेक्टर हंडियाया चौक बरनाला स्थित उसकी मोटर वर्कशॉप का नक्शा पास करने के लिए 50 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था, लेकिन सौदा 25 हजार रुपए में तय हुआ।

प्रवक्ता ने आगे बताया कि इस शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया और आरोपी को 2 सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत पुलिस स्टेशन विजिलेंस ब्यूरो रेंज पटियाला में मामला दर्ज किया गया है और उसे कल सक्षम अदालत में पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मामले की आगे की जांच जारी है।