पंजाब : महिला को निर्वस्त्र घुमाने के मामले में 5वां आरोपी गिरफ्तार, देखें वीडियो

पंजाब : महिला को निर्वस्त्र घुमाने के मामले में 5वां आरोपी गिरफ्तार, देखें वीडियो

महिला को निर्वस्त्र कर घुमाने के मामले में हाई कोर्ट ने लिया एक्शन, सरकार से मांगा जवाब

तरनतारन : महिला को आपत्तिजनक हालत में सड़क पर घूमा रहे आरोपियों में वांछित 5वें आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार थाना वल्टोहा पुलिस ने वल्टोहा में एक महिला को आपत्तिजनक हालत में सड़क पर घूमा रहे मामले में 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। जिसमें अलग-अलग जगहों से 3 लोगों और एक महिला को गिरफ्तार किया। 5वां आरोपी गिरफ्तार से बाहर था। इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी प्रीतिंदर सिंह भिखीविंड ने बताया कि एफआईआर नंबर 20 में वांछित 5वें आरोपी को वल्टोहा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, उसकी पहचान जगप्रीत सिंह निवासी महेंदीपुर के तौर पर हुई है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड लिया जाएगा। इस मामले में पीड़ित महिला की ओर से पांच आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। वल्टोहा थाने की पुलिस ने एक महिला और 4 व्यक्तियों सहित 5 को गिरफ्तार किया है। पुलिस इन सभी को कोर्ट में पेश करेगी और कानून के मुताबिक सजा दिलाएगी।

वहीं इस मामले को लेकर हाई कोर्ट ने संज्ञान लेकर पंजाब सरकार से जवाब तलब किया है। हाई कोर्ट ने कहा बेहद की यह एक घिनौनी घटना है, इस पर की सख्त कारवाई की जानी चाहिए। हालांकि पंजाब सरकार ने हाईकोर्ट को बताया की इस मामले में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है और अब तक पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और जिस मोबाइल से इस पूरी घटना का वीडियो बनाया गया था, उसे भी जब्त कर लिया गया है और आगे की कारवाई की जा रही है। बावजूद इसके हाईकोर्ट ने अब तक की गई कारवाई की स्टेटस रिपोर्ट 30 अप्रैल को मामले की अगली सुनवाई पेश किए जाने के आदेश दे दिए हैं। हाईकोर्ट ने कहा यह बेहद ही घिनौनी हरकत है, इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगाए जाने और जरूरत है और ऐसी मानसिकता के लोगों के खिलाफ सख्त कारवाई की जाए।

पंजाब के तरनतारन में बेटी के प्रेम विवाह करने से नाराज स्वजनों ने उसके ससुराल पहुंच घर में घुसकर बेटी और उसकी सास के साथ मारपीट की। इस दौरान आरोपितों ने बेटी की सास को बालों से पकड़ अर्धनग्न कर गली में घुमाया और उसका वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। वहीं पंजाब महिला आयोग की चेयरपर्सन राज लाली गिल ने कहा कि वह सीनियर अफसरों से संपर्क कर चुकी हैं। इस मामले में कड़ी कार्रवाई कराई जाएगी। वहीं महिला आयोग ने अब इस मामले में पुलिस के सीनियर अफसरों को आरोपियों को सख्त कार्रवाई के आदेश दिए है। इस मामले में कार्रवाई में देरी करने को लेकर भी पुलिस घिरी हुई है। महिला का कहना है कि पुलिस ने शिकायत के बावजूद केस दर्ज करने में 4 दिन लगा दिए। वहीं, एक हफ्ते में रिपोर्ट दाखिल करने काे कहा है।