पंजाबः प्रचार दौरान इस पार्टी का हुआ भारी विरोध, देखें वीडियो

पंजाबः प्रचार दौरान इस पार्टी का हुआ भारी विरोध, देखें वीडियो

अमृतसरः लोकसभा चुनावों में भले ही भाजपा विपक्ष को झटका देकर दूसरे नेताओं को पार्टी में शामिल कर लगातार मजबूत हो रही है। लेकिन दूसरी ओर भाजपा की मुश्किलें भी पंजाब में बढ़नी शुरू हो गई है। दरअसल, गांवों में भाजपा का किसानों द्वारा लगातार हो रहा विरोध चिंता का विषय बनता हुआ दिखाई दे रहा है। चुनाव प्रचार को लेकर गांवों में प्रचार के दौरान लोगों द्वारा पार्टी का विरोध किया जा रहा है। वहीं हलका राजासांसी के भाजपा इंचार्ज मुखविंदर सिंह माहल का देर रात किसानों द्वारा घेराव किया गया।

राजासांसी के गांव छोड़ने को लेकर किसानों ने मुखविंदर को घेरकर जमकर नारेबाजी की। यह विरोध भारतीय किसान यूनीयन एकता सिद्धपुर ब्लॉक चगांवां के द्वा्रा किया गया। किसानों का कहना है कि गांव में भाजपा नेताओं को घुसने नहीं दिया जाएगा। बता दें कि इससे पहले अमृतसर से उम्मीदवार घोषित किए गए तरनजीत सिंह संधू का विरोध हुआ था। उसके बाद पटियाला में सासंद परनीत कौर का भी किसानों ने विरोध किया था। ऐसे में किसानों द्वारा हो रहे लगातार विरोध को लेकर भाजपा के लिए यह बड़ा चिंता विषय बनता हुआ दिखाई दे रहा है।