पंजाबः डाक्टर सहित 4 गिरफ्तार, 4 किलो अफीम बरामद

पंजाबः डाक्टर सहित 4 गिरफ्तार, 4 किलो अफीम बरामद

लुधियानाः नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत जीआरपी के सीआईए विंग की टीम ने डॉक्टर व दो महिलाओं सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 4 किलो अफीम बरामद की है। काबू किए गए आरोपियों की पहचान दमोदर कुमार निवासी जिला चित्रा, टेकन गूंज, चादू देवी व रमिया के रूप में हुई है। मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी बलराम ने बताया कि सीआईए इंचार्ज के सब इंस्पेक्टर पलविंदर सिंह व एएसआई दिलदार सिंह की टीम ने रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान उक्त तस्करों को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने कहा कि इंचार्ज पलविंदर सिंह और उनकी टीम प्लेटफार्म नंबर 2 व 3 पर लाडोवाल साइड की तरफ चेकिंग कर रही थी। उक्त आरोपी धनबाद एक्सप्रैस से उतर कर इसी रास्ते से बाहर निकलने के लिए जा रहे थे, जब आरोपियों ने पुलिस पार्टी को चेकिंग करते हुए देखा तो उन्होंने वापस मुड़ने की कोशिश की। जिसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर उन्हें रोका और सामान चैक करवाने के लिए कहा। तलाशी दौरान आरोपियों से 4 किलो अफीम बरामद की गई। आरोपियो से सख्ती से की गई पूछताछ दामोदर ने बताया कि वह अपने गांव में डाक्टरी का काम करता था।

दमोदर के अनुसार उस पर काफी कर्जा चढ़ गया। जिसके बाद उसने अफीम तस्करी करनी शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस की चैकिंग से बचने के लिए उसने दो महिलाओं समेत एक अन्य युवक को अपने साथ रख लिया। तस्करी के दौरान नशे की खेप का बैग महिलाओं को पकड़ा देता था ताकि पुलिस चैकिंग से बच सके। इस काम के एवज में वह महिलाओं को प्रति चक्कर 6-6 हजार रुपए देता था। आरोपी ने बताया कि वह इससे पहले भी इसी ढंग से अफीम सप्लाई कर चुका है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी के मोबाइल से अन्य तस्करों की डिटेल को भी खंगाला जा रहा है ताकि उनके नेटवर्क को तोड़ा जा सके। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नशा तस्करी करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।