पंजाबः चाइना डोर की चपेट में आने से 15 वर्षीय लड़के की कटी गर्दन, हालत गंभीर 

पंजाबः चाइना डोर की चपेट में आने से 15 वर्षीय लड़के की कटी गर्दन, हालत गंभीर 

अमृतसरः पंजाब सरकार और पुलिस की सख्ती के बावजूद राज्य में चाइना डोर का कोहराम जारी है, जिससे कई लोगों की जान खतरे में पड़ रही है। इससे कई हादसे सामने अभी भी सामने आ रहे है। दरअसल, चाइना डोर अभी भी शहर में खुलेआम बिक रही है और लोग इसी घातक डोर से पतंगबाजी भी कर रहे हैं।

अब अमृतसर में चाइना डोर की चपेट में आने एक 15 साल के लड़के की गर्दन कटने का मामला सामने आया है। जिसके बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने घायल युवक को इलाज के लिए नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है। बताया जा रहा है कि घायल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। गले में सांस के लिए पाइप डाली गई है। जानकारी के अनुसार घायल युवक गरीब परिवार से संबंधित है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि उनकी मदद की जाए। उनके पास इलाज के लिए पैसे नहीं है।

बताया जा रहा है कि युवक किसी धार्मिक स्थल पर माथा टेकने जा रहा था कि रास्ते में उसके पास एक ट्रक गुजरा। ट्रक के साथ चाइना डोर लिपटी हुई थी। डोर युवक को गले में फंस गई। ट्रक तेज गति में था तो युवक का गला डोर से नहीं निकला औऱ बुरी तरह से कट गया। युवक के डोर की चपेट में आने पर लोगों ने शोर मचा कर ट्रक को रुकवाया और लहूलुहान युवक को अस्पताल पहुंचाया।