पंजाब : शताब्दी एक्सप्रेस में हुआ हादसा, यात्री घायल

पंजाब : शताब्दी एक्सप्रेस में हुआ हादसा, यात्री घायल

अमृतसर : नई दिल्ली से अमृतसर के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस शनिवार फिर विवादों में आ गई। ट्रेन में 2 यात्री घायल हो गए। जिसके बाद गुस्साए यात्री ट्रेन स्टाफ के साथ बहस भी पड़े। अंत में रेलवे स्टाफ ने उनका गुस्सा शांत करवाया। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को नई दिल्ली से शताब्दी एक्सप्रेस अमृतसर के लिए रवाना हुई थी। इसी दौरान C13 कोच में सीट नंबर 21 में बैठी एक महिला अपनी सीट से उठी और कोच से शौचालय की तरफ जाने के लिए दरवाजा खोला।

इसी दौरान दरवाजे के ऊपर लगा हुआ बड़ा स्टील का पैनल नीचे आ गिरा। यह पैनल सीधा 2-3 नंबर सीट पर बैठे 2 यात्रियों के ऊपर जा गिरा। गनीमत रही कि यह पैनल यात्रियों के सिर पर नहीं गिरा और वे गंभीर चोटें लगने से बच गए। उन्हें मामूली चोटें आईं। जिसके बाद यात्रियों का गुस्सा भड़क गया। यूं तो नई दिल्ली - अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस को VIP ट्रेन का दर्ज दिया जाता है, लेकिन इसके कोच की हालत दयनीय हो चुकी है।

रेलवे इसके रखरखाव की तरफ कोई खास ध्यान नहीं दे रहा। जिसके चलते इस ट्रेन के यात्रियों को आए दिन दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इससे पहले भी यह गाड़ी विवादों में रह चुकी है। बीते दिनों 9-10 सितंबर को इस ट्रेन में बिजली गुल होने पर यात्री भड़क गए थे। 10 सितंबर को तो काफी लंबा समय यात्रियों को अंधेरे में बैठना पड़ा था। वहीं 9 सितंबर अमृतसर से दिल्ली के बीच सफर के दौरान C3 कोच में लाइट न होने और AC न चलने पर यात्री भड़क गए थे।