पंजाबः अमृतपाल सिंह के 4 और समर्थकों को किया कोर्ट में पेश, मिला इतने दिनों का रिमांड

पंजाबः अमृतपाल सिंह के 4 और समर्थकों को किया कोर्ट में पेश, मिला इतने दिनों का रिमांड

अमृतसरः खालिस्तान समर्थक अमृतपाल के गिरफ्तार किए गए 4 साथियों को सोमवार को पुलिस ने अमृतसर के बाबा बकाला साहिब कोर्ट में पेश किया। पुलिस ने अमृतपाल के 4 साथियों गुरप्रीत सिंह, हरप्रीत सिंह, भूपिंदर सिंह और सुखमन को बाबा बकाला साहिब अदालत में पेश किया। इन चारों पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 279, 186, 506, 427 के अलावा आर्म्स एक्ट की 25, 54 के तहत FIR दर्ज की है। पुलिस ने चारों से हथियारों की बरामदगी वगैरह करने की दलील देते हुए 7 दिन का रिमांड मांगा। दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने चारों को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।

पुलिस की ओर से आरोपियों को बाबा बकाला साहिब की कोर्ट में पेश किए जाने की सूचना मिलने के बाद तरसेम सिंह अपने भाई हरजीत सिंह से मिलने के लिए अदालत पहुंच गए। हालांकि पुलिस ने उससे पहले ही हरजीत सिंह पर NSA लगाकर उसे असम की डिब्रूगढ़ जेल भेज दिया। तरसेम सिंह के अनुसार, हरजीत सिंह ने रविवार रात को परिवार को फोन किया था। तब हरजीत सिंह ने बताया था कि उसकी पंजाब पुलिस के बॉर्डर रेंज के डीआईजी से बात हो गई है और वह सरेंडर करने जा रहा है।

तरसेम सिंह ने दावा किया कि उन्होंने हरजीत सिंह से अमृतपाल के बारे में पूछा था, मगर हरजीत सिंह को भी उसकी कोई जानकारी नहीं थी। अमृतपाल और उसका चाचा हरजीत सिंह 18 मार्च की सुबह जल्लूपुर खेड़ा गांव में घर से इकट्‌ठे निकले थे, लेकिन पुलिस के पीछे लगने के बाद रास्ते में अलग-अलग हो गए। तरसेम सिंह ने दावा किया कि फोन पर बातचीत में हरजीत सिंह कह रहा था कि अमृतपाल पुलिस की पकड़ में होगा, लेकिन वह भी इस बारे में पुख्ता नहीं कह सकते। दूसरी ओर अमृतपाल के पिता तरसेम सिंह ने मीडिया के सामने अपने बेटे की गिरफ्तारी न होने पर चिंता जताई।