पंजाब से बड़ी ख़बरः अमृतपाल के Live वीडियो के बाद परिवार घर से हुए गायब!

पंजाब से बड़ी ख़बरः अमृतपाल के Live वीडियो के बाद परिवार घर से हुए गायब!

अमृतसरः अमृतपाल सिंह 18 मार्च के बाद बीते दिन सोशल मीडिया पर लाइव हुआ था। जिसमें उसने बताया था कि वह गिरफ्तार नहीं हुआ है। पुलिस उसका बाल भी बांका नहीं कर सकी। वहीं इस वीडियो के बाद अब बड़ी ख़बर सामने आई है कि अमृतपाल सिंह के लाइव वीडियो के बाद बुधवार से उसका परिवार लापता हो गया है। यानि अमृतपाल के गांव जल्लूपुर खेड़ा में रह रहा उसका परिवार घर खाली कर कहीं चला गया है। गांव जल्लूपुर खेड़ा में अमृतपाल के घर पर माता-पिता और पत्नी कोई भी घर पर मौजूद नहीं है।

बताया जा रहा है कि वे माता-पिता और पत्नी सभी पुलिस की निगरानी में हैं, लेकिन कहां है, इसके बारे में पुलिस कुछ भी जानकारी साझा नहीं कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर अमृतपाल सिंह के श्री अकाल तख्त साहिब पर पहुंच सरेंडर करने की सूचना फैल गई थी। यही समय था, जब अमृतपाल के माता-पिता व पत्नी को आखिरी बार उनके आसपास के लोगों ने देखा था। अमृतपाल के सरेंडर करने की सूचना के बाद अमृतपाल के माता-पिता और पत्नी सभी घर से श्री अकाल तख्त साहिब के लिए निकल गए थे।

उनकी इच्छा अमृतपाल को देखने की थी, लेकिन इसके बाद से ही अमृतपाल के माता-पिता व पत्नी घर नहीं लौटे हैं। गौरतलब है कि 18 मार्च के बाद से ही अमृतपाल का घर व पारिवारिक सदस्यों को पुलिस निगरानी में रखा गया है। अगर कोई घर से बाहर जाता है तो पुलिस उनका पीछा करती है। बुधवार भी जब परिवार घर से निकला तो पुलिस साथ ही निकली, लेकिन न रात और न ही सुबह परिवार वापस घर लौटा है।