पंजाबः खालिस्तान समर्थकों ने सीएम भगवंत मान की बेटी को दी धमकी

पंजाबः खालिस्तान समर्थकों ने सीएम भगवंत मान की बेटी को दी धमकी

चंडीगढ़: खालिस्तान समर्थक और 'वारिस पंजाब दे' के चीफ अमृतपाल सिंह की हरकत की वजह 13 दिनों में पंजाब पुलिस अमृृतपाल तक पहुंच नहीं पाई है तो दूसरी तरफ खालिस्तानी समर्थक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। खालिस्तान समर्थक भारत सरकार का विरोध करते-करते अब अपनों के जान के लिए भी खतरा बनते जा रहे हैं। इस मामले में नई खबर यह है कि अब उन्होंने अपने भारत विरोधी हितों को साधने के लिए राजनेताओं के परिजनों को भी धमकी देने पर उतारू हो गए हैं।

ऐसे ही एक मामले में पटियाला की एक अधिवक्ता ने आरोप लगाया है कि पंजाब के सीएम मान की बेटी सीरत कौर मान को खालिस्तान समर्थकों का फोन आया। फोन करने वालों ने सीएम की बेटी से गाली गलौज की और धमकी दी है। यहां पर इस बात का जिक्र कर दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की पूर्व पत्नी इंदरप्रीत कौर ग्रेवाल अपने दो बच्चों के साथ अमेरिका में रहती हैं। उन्होंने अधिवक्ता हरमीत बराड़ की फेसबुक पोस्ट शेयर की है। उन्होंने अपने पोस्ट में पूछा है कि क्या बच्चों को धमकाने और गाली देने से खालिस्तान बन जाएगा?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फेसबक पोस्ट में बताया गया है कि सीएम भगवंत मान की बेटी को खालिस्तान समर्थकों से फोन काॅल आए। वे अमेरिका में सीएम मान के बच्चों का घेराव करने और उन्हें परेशान करने की योजना बना रहे थे।  अधिवक्ता हरमीत बराड़ ने लिखा है कि क्या आप बच्चों को डरा धमकाकर और गालियां देकर खालिस्तान हासिल करने जा रहे हैं? ऐसे लोग सिख धर्म पर एक धब्बा हैं। पोस्ट को सभी से साझा करते हुए शेयर करते हुए इंदरप्रीत ने घटना की पुष्टि की और लिखा, धन्यवाद, मैं वास्तव में इसकी सराहना करती हूं। 

मीडिया रिपोर्ट में हरमीत बराड़ के हवाले से ये भी बताया गया है कि मैंने इंदरप्रीत से फोन पर बात की और उन्होंने मुझे बताया कि सीरत को अमेरिका में खालिस्तान समर्थकों से धमकी भरे फोन कॉल्स आए। वे लोग फोन पर बेहद अपमानजनक तरीके से पेश आए। अमेरिका के एक गुरुद्वारे में कुछ प्रस्ताव भी पारित किया गया है, जिसमें खालिस्तान समर्थकों से पंजाब की स्थिति को लेकर दोनों बच्चों का घेराव करने के लिए कहा गया है।