मकान में भीषण आग लगने से 12 वर्षीय बच्चे की मौत, 2 लोग झुलसे, देखें वीडियो 

मकान में भीषण आग लगने से 12 वर्षीय बच्चे की मौत, 2 लोग झुलसे, देखें वीडियो 

शिमलाः हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के रोहड़ू में 12 वर्षीय बच्चे की जिंदा जल जाने से मौत हो गई है। हादसा मकान में आग लगने से हुआ, जिमसें 2 लोग बुरी तरह झुलस भी गए हैं। उन्हें उपचार के लिए IGMC शिमला रेफर किया गया है। 3 अन्य घायल सिविल अस्पताल रोहड़ू में उपचाराधीन हैं। डीएसपी रोहडू चमन लाल ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि मंगलवार देर रात टोडसा निवासी सोहन लाल के 2 मंज़िला लकड़ी के मकान में आग लग गई।

इस अग्निकांड में 12 वर्षीय पवन पुत्र दीपक लाल की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि परिवार के 2 सदस्य बुरी तरह से झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए IGMC शिमला रेफर किया गया है। डीएसपी ने बताया कि 3 सदस्य इलाज के लिए सिविल अस्पताल रोहडू में भर्ती हैं। परिवार के सभी 7 लोग ऊपरी मंजिल पर सो रहे थे। आग लगने के कारण बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। रोहडू के विधायक एवं सीपीएस मोहन लाल ब्राक्टा ने हादसे पर शोक व्यक्त किया और प्रशासन को पीड़ित परिवार को फौरी राहत प्रदान करने के निर्देश दिए।