फिर गहराया पेट्रोल-डीजल का संकट

फिर गहराया पेट्रोल-डीजल का संकट

कुल्लू: जिला कुल्लू में पेट्रोल व डीजल की किल्लत से एक बार फिर वाहन चालकों सहित किसान व बागवानों को चितिंत कर दिया है। 2 दिन पहले हुई भारी बारिश के कारण हिमाचल के कई हिस्सों में लगातार तबाही का मंजर देखने को मिला है। भारी बारिश के कारण पंडोह के पास नेशनल हाईवे का एक बहुत बड़ा हिस्सा नदी में जा गिरा और बारिश के कारण कुल्लू से मंडी जाने वाला रास्ता जगह जगह भूस्खलन होने के कारण बंद हो चुका है। एक सप्ताह में दो बार बादल फटने के कारण जिला मंडी के पंड़ोह व कटौला में सड़क अवरूद्ध होने के चलते कुल्लू व लाहुल स्पीति का संपर्क शेष दुनिया से कट गया है। हालांकि गत रविवार को पंडोह में बादल फटने के कारण पंडोह कैंची मोड़ के पास सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी, लेकिन जिला प्रशासन ने वाहनों की आवाजाही के लिए वाया कटौला में वैकल्पिक मार्ग का निर्माण किया गया था।

लेकिन 2 दिन पहले फिर से मंडी में बादल फटने से कारण कटौला के पास सड़क का लगभग 100 फीट से ज्यादा सड़क नदी में धंस गई है। इस कारण वाया कटौला मार्ग भी वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है। सड़क अवरूद्ध होने के कारण पेट्रोल और डीजल के टैंकर कुल्लू नहीं आ पा रहे है। इसकी वजह से कुल्लू के अधिकतर पेट्रोल पंपों, भुंतर, मौहल, पनारसा, नगवाई, शास्त्रीनगर, अखाडा, भुंतर, रामशिला, पतलीकूहल, नग्गर, कटराई, दुआडा सहित अन्य 33 पेट्रोल पंप बंद पड़ गए है। इस कारण कुल्लू-मनाली में वाहनों के पहिए थम गए है। ऐसे में वाहन चालकों सहित किसान-बागवानों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों का अपने खेतों को पावर टिलर के माध्यम से जोतने का काम भी ठप्प पड़ गया है।