भाजपा की जीत के लिए अहम भूमिका निभाएगा महिला मोर्चा: मीनाक्षी राणा

भाजपा की जीत के लिए अहम भूमिका निभाएगा महिला मोर्चा: मीनाक्षी राणा

ऊना/सुशील पंडित: भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा की शहरी इकाई द्वारा जिला मुख्यालय के वार्ड 3 में अहम बैठक का आयोजन किया गया इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिला प्रभारी मीनाक्षी राणा, जिला महामंत्री राजकुमार पठानिया, नगर परिषद अध्यक्ष पुष्पा देवी, शहरी इकाई महिला मोर्चा की अध्यक्ष रितु अशोत्रा और महामंत्री रजनी ठाकुर विशेष रूप से बैठक में मौजूद रही। इस मौके पर प्रदेश भाजपा सरकार के मौजूदा कार्यकाल में शहर भर में किए गए विकास कार्यों पर चर्चा की गई जबकि विशेष रुप से वार्ड नंबर 3 में करवाए जा रहे विकास कार्यों पर विचार मंथन करते हुए कठिन परिस्थितियों में भी विकास कार्यों को लगातार जारी रखने के लिए सरकार को साधुवाद दिया गया। वही जिला मुख्यालय समेत विधानसभा क्षेत्र के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में एक समान विकास करवाने के लिए वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती का आभार भी जताया गया।

इस मौके पर महिला मोर्चा की जिला प्रभारी मीनाक्षी राणा ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र से जिस व्यक्ति को जनता ने विधायक चुनकर विधानसभा भेजा था वह केवल मात्र माफिया के हाथों की कठपुतली बन कर रह चुका है। रेत माफिया बोलता है तो वह सरकारी कार्यालय में घुसकर गुंडागर्दी करता है शराब माफिया पकड़ा जाता है तो स्टाफ को भेजकर बीच सड़क हंगामा किया जाता है। उन्होंने कहा कि मौजूदा विधायक की हालत अब ऐसी हो गई है कि माफिया बोलेगा तो वह उठेगा माफिया बोलेगा तो वह बैठेगा।

उन्होंने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिसे जनता ने अपने विकास के लिए चुना वहीं जनप्रतिनिधि विकास कार्यों में और रोडे अटकाने का काम करता रहा। उन्होंने कहा कि अब सदर विधानसभा क्षेत्र की जनता जागरुक हो चुकी है और आने वाले विधानसभा चुनाव में जन भावनाओं से खिलवाड़ करने वाले व्यक्ति को सबक सिखाने का मूड बना चुकी है। मीनाक्षी राणा ने कहा कि महिला मोर्चा आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए अहम भूमिका निभाएगा। जिसके लिए हर बूथ पर भाजपा को मजबूत करने के लिए जमीनी स्तर पर काम की शुरुआत कर दी गई है। इस मौके पर महिला मोर्चा शहरी इकाई से सीमा दत्ता,पूर्व पार्षद गुरदेव कोर,सुमनजीत कौर,राज कुमारी, सीमा शर्मा, किरण राणा, बलजीत कौर, गंगा,जगतार कौर,पार्षद बलविन्द्र बाबा, सुखविंदर सांगरा, छिंदर पाल सैणी समेत अन्य लोग भी मौजूद रहे।