पंजाबः 20 वर्षीय बेटे की मौत के बाद विदेश में पिता का हुआ निधन

पंजाबः 20 वर्षीय बेटे की मौत के बाद विदेश में पिता का हुआ निधन

कपूरथलाः जिले के पास गांव के हंसते-खेलते घर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। 20 साल के युवक की मौत के बाद विदेश में बैठे उसके पिता का भी निधन हो गया। इस घर में एक महीने में दो बार लोगों की मौत होने से परिवार भी टूट गया है। पिछले 22 जून को कपूरथला जिले के गांव लंबी के 20 वर्षीय कमलजीत सिंह को गांव का ही राजा नामक युवक घर से बुलाकर ले गया था। उसने कहा था कि उसे बाबा मुराद शाह नकोदर के पास जाना है। फिर रात 9 बजे मां कमलेश ने बेटे को फोन किया तो वह ठीक था। मां कमलेश ने बताया था कि सीसीटीवी फुटेज में रात 10 बजे तक उनका बेटा ठीक था लेकिन उसके बाद उनके बेटे का फोन बंद आ रहा था।23 जून की सुबह गांव खोजापुर के अनीस नाम के युवक ने कमलजीत की मां को फोन कर बताया कि गांव खोजापुर के श्मशान घाट में एक युवक गिरा पड़ा है और जब मां कमलेश और पड़ोस के अन्य लोग गांव खोजापुर के श्मशान घाट पर पहुंचे। उन्हें तुरंत टांडे के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया और उन्होंने मौत का कारण नशे की ओवरडोज़ बताया था।

युवक की मां कमलेश ने बताया कि गांव के मौजूदा सरपंच और पंचायत सदस्य ने अस्पताल में उससे यह कहकर हस्ताक्षर करा लिए कि शव का पोस्टमार्टम कराना है। इसके बाद पिछले कुछ सालों से दुबई में रह रहे मृतक लड़के के पिता जगतार सिंह सोनी को जब अपने बेटे कमलजीत की मौत की खबर मिली तो वह सदमे में आ गए और 26 जून को जब वह दुबई में काम पर गए तो ड्यूटी दौरान उनकी दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। परिवार वालों के काफी संघर्ष के बाद 1 महीने बाद शव कल 28 जुलाई को वह अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचा। मृतक जगतार सिंह सोनी का जिला कपूरथला के गांव लंबी के श्मशानघाट में अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर मृतक कमलजीत सिंह की मां कमलेश ने पंजाब सरकार से न्याय की मांग करते हुए कहा कि उनके बेटे की हत्या करने वाले दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और दुबई में मरे उनके परिवार को आर्थिक मदद दी जाए। मृतक लड़के कमलजीत के बारे में जब सरपंच नशीब चंद से बात की तो उन्होंने कहा कि वह परिवार के साथ हैं, लेकिन अभी तक पुलिस द्वारा उनके पास कोई कार्रवाई को लेकर कोई दस्तावेज नहीं पहुंचा है और न ही अभी तक कोई पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिली है। रिपोर्ट आने पर ही कार्रवाई की जाएगी और परिवार को पूरा न्याय दिलवाया जाएगा।