पंजाबः 30 साल के किसान की गोली मारकर हत्या, आरोपी मौके से फरार

पंजाबः 30 साल के किसान की गोली मारकर हत्या, आरोपी मौके से फरार
पंजाबः 30 साल के किसान की गोली मारकर हत्या

बठिंडाः जिले से क्राइम को लेकर बड़ी ख़बर सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक तलवंडी साबो के गांव राइयां में पंचायती जमीन पर कब्जा करने को लेकर आधा दर्जन हथियारबंद लोगों ने किसान भुच्चर सिंह की गोलियां मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। थाना तलवंडी साबो पुलिस ने मृतक के दोस्त की शिकायत पर दो लोगों को नामजद कर उनके अज्ञात साथियों समेत हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल, आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। गांव राइयां के खुशदीप सिंह ने पुलिस को बताया कि गत सोमवार को गांव राइयां में स्थित चार किले पंचायती जमीन की बोली हुई थी। पंचायत अधिकारियों की अगुआई में हुई इस बोली में उसने ज्यादा बोली देकर जमीन ठेके पर ले ली। 

30 साल के भुच्चर सिंह लगी दो गाेलियां, अस्पताल में तोड़ा दम

खुशदीप सिंह के मुताबिक उसने बोली के जरिए जो जमीन ठेके पर ली है, उस पर आरोपित अमृतपाल सिंह व कृपाल सिंह ने पहले से कब्जा कर रखा था। बोली देने के बाद वह सोमवार शाम को उक्त लोगों से जमीन से अपना कब्जा छोड़ने को कहने गया था। इसके बाद अमृतपाल सिंह व कृपाल सिंह ने अपने कुछ अज्ञात साथियों को बुलाकर उन्हें धमकाना शुरू कर दिया। इसके बाद वह मंगलवार सुबह इस बाबत शिकायत दर्ज करवाने के लिए पुलिस चौंकी सिंगो मंडी गया हुआ था।

इस दौरान उसे उसके साथी भुच्चर सिंह का फोन आया कि अमृतपाल सिंह व कृपाल सिंह अपने साथ हथियारबंद लोगों को लेकर फिर से उसे धमकाने आए हैं। इसके बाद वह पुलिस को लेकर मौके पर पहुंचा, लेकिन वे पुलिस की बात सुनने को भी तैयार नहीं हुए। हमलावरों ने उनपर फायरिंग कर दी। दो गाेलियां लगने से उसके साथी 30 वर्षीय भुच्चर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत तलवंडी साबो के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अमृतपाल व कृपाल सिंह सहित अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज

खुशदीप सिंह ने आरोप लगाया कि आरोपितों ने इससे पहले भी उस पर जानलेवा हमला किया था। इसकी शिकायत उसने पुलिस को दी थी, लेकिन पुलिस ने तब भी उन पर कार्रवाई नहीं की थी। उसने बताया कि अमृतपाल सिंह के पास देसी कट्टा और कृपाल सिंह के पास पिस्टल था। वारदात को अंजाम देने के बाद वे फरार हो गए। थाना तलवंडी साबो पुलिस ने खुशदीप सिंह की शिकायत पर अमृतपाल व कृपाल सिंह समेत अज्ञात लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।