पंजाबः गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के 2 करीबी साथी गिरफ्तार

आरोपियों से कई पिस्टल व एएसआई रैंक पुलिस की वर्दी बरामद

पंजाबः गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के 2 करीबी साथी गिरफ्तार
पंजाबः गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के 2 करीबी साथी गिरफ्तार

चंडीगढ़ः पंजाब पुलिस ने गैंगस्टरों के खिलाफ चलाई मुहिम के तहत गोल्डी बराड़ के दो करीबी साथियों को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी डीजीपी गौरव यादव ने दी है। उन्होंने कहा कि बठिंडा पुलिस और पंजाब पुलिस के एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने मिलकर गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और अनमोल बिश्नोई को बड़ा झटका देते हुए ऑपरेशन में उनके दो को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि यह दोनों बठिंडा के पथराला गांव से हरियाणा भागने की कोशिश कर रहे थे।

आरोपियों से हथियार और पुलिस वर्दी बरामद

पकड़े गए आरोपियों की पहचान गांव भैनी निवासी मलकीत सिंह उर्फ ​​किट्टा और बठिंडा जिले के अकालिया जलाल गांव निवासी हरदीप सिंह उर्फ ​​मामा के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है और आरोपी कई घिनौने अपराध के मामलों में वांछित है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 7 पिस्तौल (छह .32 बोर और एक .30 बोर) के साथ बुलेट के सिक्के और एएसआई रैंक की पुलिस की वर्दी भी बरामद की है। इसके साथ ही पुलिस ने उस बाइक को भी जब्त किया है, जिससे वह भागने की कोशिश कर रहे थे।

गुप्त सूचना पर आरोपियों को किया गिरफ्तारः डीजीपी

यह सफलता AGTF द्वारा अमृतसर के भकना गांव में एक मुकाबले के दौरान पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के दो हत्यारों को मारने के बाद मिली है। गौरतलब है कि गोल्डी बराड़ जोकि इस समय कनाडा में रह रहा है, वह सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड है। इस संबंधी जानकारी देते हुए डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि बड़ी संख्या में हथियारों के साथ बाइक पर जा रहे गोल्डी बराड़ के दो साथियों के राज्य से भागने की कोशिश करने की विश्वसनीय सूचना मिली थी। जिसके बाद एजीटीएफ ने बठिंडा पुलिस के साथ मिलकर गांव पथराला के लिंक रोड पर नाकेबंदी कर दोनों को काबू किया है।

आरोपियों पर पहले भी कई मामले दर्ज

उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी ने गोल्डी बराड़ के निर्देश पर जैसलमेर में राजस्थान के गैंगस्टर कैलाश मंजू को मारने का असफल प्रयास किया था, जब वह जमानत पर बाहर था। इसके अलावा डीजीपी ने बताया कि 
गिरफ्तार व्यक्तियों ने गैंगस्टर सुखा दुनेके के तीन साथियों डागर, फतेह नगर और कौंसुल चौधरी को भी उस समय मारने की असफल कोशिश की थी, जब नकोदर पुलिस ने कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबिया हत्याकांड में उनको प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई थी। डीजीपी ने कहा कि इन दोनों गिरफ्तार व्यक्तियों के सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से संबंध के बारे में पुलिस जांच कर रही है।