पंजाब: अब गैंगस्टरों की म्यूजिक इंडस्ट्री पर नजर, IB को मिला इनपुट

इन संगीत कंपनियों को ये गैंग कर रहा संचालित

पंजाब: अब गैंगस्टरों की म्यूजिक इंडस्ट्री पर नजर, IB को मिला इनपुट
पंजाब: अब गैंगस्टरों की म्यूजिक इंडस्ट्री पर नजर

चंडीगढ़ः पंजाब में बढ़ रहे गैंगस्टरवाद को लेकर बड़ी ख़बर सामने आई है। गैंगस्टर पंजाब के गायकों पर नजर बनाए हुए है। इंटेलीजेंस ब्यूरो (आईबी) पंजाब को इसका इनपुट मिला है। मिली जानकारी के मुताबिक गैंगस्टर पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के जरिए अपने काले धन को सफेद करना चाहते है। इस तथ्य की जांच में आईबी को कनाडा में बैठे पंजाब से संबंध रखने वाले कुछ पंजाबी सिंगरों का कनेक्शन मिला है, जिसके बाद वह आईबी के रडार पर आ गए हैं।

60 हजार करोड़ तक पहुंच चुकी पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री

पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के अनुसार इस इंडस्ट्री का वर्तमान मूल्य लगभग 60 हजार करोड़ तक पहुंच चुका है। पंजाब में म्यूजिक इंडस्ट्री में 450 से अधिक पंजीकृत संगीत लेबल हैं, जो हर दिन लगभग 20 से 25 गाने जारी करते हैं। 2021 में इस इंडस्ट्री ने 5000 से अधिक म्यूजिक वीडियो जारी किए थे। करोड़ों की इस म्यूजिक इंडस्ट्री पर पंजाब के गैंगस्टर अब अपना साम्राज्य जमाने की होड़ में लगे हैं। इसका खुलासा पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद हो चुका है। 

पुलिस जांच में खुलासा: पंजाबी गायकों के गैंगस्टरों से संबंध

पुलिस जांच में खुलासा हो चुका है कि कई पंजाबी गायकों के गैंगस्टरों से संबंध हैं। इसके बाद अब आईबी को ऐसे सबूत मिले हैं कि इस इंडस्ट्री के जरिये गैंगस्टर रंगदारी, हत्या और अन्य आपराधिक कार्यों से अर्जित काले धन को सफेद करने की जुगत में हैं। इसके पीछे की बड़ी वजह यह भी है कि चूंकि अधिकांश सफल पंजाबी गायकों के कनाडा के साथ संबंध हैं। उनके पास या तो स्थायी निवास परमिट या उत्तरी अमेरिकी देश की नागरिकता है। ऐसे में कनाडा में बैठे पंजाब से संबंध रखने वाले गैंगस्टर आसानी से उनसे संपर्क साध लेते हैं। इस इनपुट पर आईबी की जांच में यह तथ्य सामने आए हैं कि कई कनाडा बेस्ड पंजाबी सिंगर भी इसमें गैगस्टरों के साथ संलिप्त हैं।

इन संगीत कंपनियों को ये गैंग कर रहा संचालित

कई संगीत कंपनियां, जैसे ठग्स लाइफ और गोल्ड मीडिया को सीधे तौर पर बंबीहा गैंग संचालित कर रहा है। 2021 में मोहाली पुलिस इसका खुलासा कर चुकी है। गैंगस्टर इन संगीत कंपनियों में जबरन वसूली का पैसा लगा रहे हैं, और काले धन को सफेद कर रहे हैं। सिद्धू मूसेवाला ने भी इन कंपनियों में कई गाने गए हैं, जो काफी हिट हुए थे।

इन गायकों को मिल चुकी है धमकियां

अभिनेता और गायक गिप्पी ग्रेवाल और जालंधर के पंजाबी गायक राय जुझार को वीडियो कॉल के माध्यम से जबरन वसूली की धमकी मिल चुकी है। गायक-राजनेता बलकार सिद्धू ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि उन्हें रंगदारी के कॉल आए। गायक करण औजला को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली और कनाडा के सरी में उनके दोस्त के घर पर गोलियां चलाई गईं।

मूसेवाला की हत्या के बाद इन गायकों की बढ़ी सुरक्षा

मूसेवाला की हत्या के बाद एहतियात के तौर पर हाल ही में गायकों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पंजाब पुलिस ने गायक मनकीरत औलख की भी सुरक्षा बढ़ाई है। उन्होंने दविंदर बंबीहा गिरोह से कथित तौर पर धमकी मिलने के बाद पुलिस से सुरक्षा उपाय करने का अनुरोध किया था।