डीएवी सेनटेनरी पब्लिक स्कूल में मनाया राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन 

डीएवी सेनटेनरी पब्लिक स्कूल में मनाया राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन 

ऊना/ सुशील पंडित : विदित हो कि शिक्षकों के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए देशभर में शिक्षक दिवस 5 सितंबर को मनाया जाता है| शिक्षक समाज का ही नहीं बल्कि राष्ट्र निर्माण का अति महत्वपूर्ण स्तंभ है| सर्वप्रथम विद्यालय की स्टूडेंट कौंसिल ने प्राचार्य अतुल महाजन , प्रेरणा महाजन सहित शिक्षकों से केक कटवाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया|   छात्र कौंसिल ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षक मार्गदर्शक के रूप में अपने छात्रों को जीवन के हर मोड़ पर सहायता प्रदान करते हैं| शिक्षक छात्रों की आत्मा की गहराई को जानते हैं |वैदिक काल से ही गुरु शिष्य का संबंध सम्मानजनक स्थिति में  अनवरत रूप से चला आ रहा है |अपनी बात पर बल देते हुए कहा कि व्यवसायिक होती शिक्षा व्यवस्था में भले ही गुरु शिष्य परंपरा कहीं खोती जा रही है लेकिन शिक्षकों का सम्मान तो सदैव ही जरुरी है|

छात्रों के द्वारा शिक्षकों के लिए कई मनोरंजक गतिविधियों के अन्तर्गत अनरापिंग द रोप, टाई नाट,व साड़ी फोल्डिंग रखी गई| मीनाक्षी, गीतिका  द्वारा भी कई गतिविधियां करवाकर कार्यक्रम को आकर्षक बनाया गया | इस अवसर पर विद्यालय की उन्नति में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षकों को स्मृति चिह्न देकर  सम्मानित किया गया| पुरस्कार पाने वाले शिक्षकों में सरिता, ममता अंजू कौशल, मधु अरोड़ा रंजू ,परमजोत, प्रदीप, अनु मीनाक्षी ,मोनिका व नमित रहे |
प्राचार्य अतुल महाजन ने शिक्षक दिवस की शिक्षकों को बधाई दी| उन्होंने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक ज्ञानार्जन का अनन्य साधक, अनगिनत प्रेरणाओं का जनक है| उन्होंने कहा कि समय की मांग है कि अब शिक्षक और विद्यार्थियों के बीच ऐसे संबंधों का निर्माण हो कि शिक्षक अपने छात्रों के भविष्य को निखार  सकें |श्री महाजन ने शिक्षकों को 'वसुधैव कुटुंबकम ' की उक्ति को जीवन में आत्मसात करने का आह्वान किया|