अब राजनीति में हाथ आजमाएंगे बॉलीवुड स्टार Randeep Hooda

अब राजनीति में हाथ आजमाएंगे बॉलीवुड स्टार Randeep Hooda

रोहतकः बॉलीवुड स्टार रणदीप हुड्‌डा हरियाणा से राजनीति में उतरेंगे। उनके रोहतक लोकसभा सीट से भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ने की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। हालांकि अभी भाजपा से मौजूदा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा हैं, लेकिन कांग्रेस से कड़े मुकाबले को देखते हुए उन्हें यहां के बजाय करनाल शिफ्ट कर इस सीट से रणदीप हुड्‌डा को भाजपा उतारने की तैयारी कर रही है। वह हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा के बेटे एवं राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा को टक्कर दे सकते हैं।

कांग्रेस से दीपेंद्र को टिकट मिलने की पूरी संभावना है। इसके लिए उन्होंने तैयारी शुरू कर दी है। रणदीप हुड्‌डा का जन्म 20 अगस्त 1976 को रोहतक के गांव जसिया में हुआ था। उनके पिता रणबीर हुड्‌डा मेडिकल सर्जन रहे हैं। वहीं उनकी मां आशा हुड्‌डा सामाजिक कार्यकर्ता रही। इसके साथ भाजपा में भी सक्रिय कार्यकर्ता रह चुकी हैं। रणदीप हुड्‌डा को अपने गांव से खासा लगाव है, इसलिए वह यहां अक्सर आते भी रहते हैं। रणदीप हुड्डा की अपकमिंग फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ शहीद दिवस के मौके पर 22 मार्च को दो भाषाओं हिंदी और मराठी में रिलीज होगी। इसमें वह लीड रोल प्ले करते भी नजर आएंगे।