महाविद्यालय ऊना के रोवर और रेंजर के दल ने दूसरी इंडो-बांग्लादेश फ्रेंडशिप कैंप में भाग लिया

महाविद्यालय ऊना के रोवर और रेंजर के दल ने दूसरी इंडो-बांग्लादेश फ्रेंडशिप कैंप में भाग लिया

ऊना/ सुशील पंडित : राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय ऊना के आठ रोवर और रेंजर का दूसरा इंडो-बांग्लादेश फ्रेंडशिप कैंप में भाग लेने के बाद महाविद्यालय में जोरदार स्वागत किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. मीता शर्मा ने जानकारी दी कि यह शिविर 26 फरवरी से 2 मार्च तक दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल में आयोजित किया गया था। प्राचार्या महोदया ने बताया कि इस तरह के शिविर में भाग लेना हमारे महाविद्यालय के लिए गर्व की बात है। क्योंकि हिमाचल से सिर्फ हमारे महाविद्यालय के ही आठ छात्रों को यह मौका मिला।

इस कैंप में भारत के विभिन्न राज्यों और बांग्लादेश के छात्रों ने भाग लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या ने बच्चों को शुभकामनाएं दी और भविष्य में इस तरह के शिविरों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर रोवर्स लीडर डॉ. शाम सिंह बैंस और रेंजर्स लीडर डॉ. रंजू बनोटा के साथ गए सह-आचार्य डॉ. विपुल गौतम और डॉ. शिवानी भगत भी उपस्थित रहे।